गांव सामुरसाई में पावर सब स्टेशन के बनने से 30 से 35 गांवों में बिना रूकावट पहुंचेगी बिजली
झारखंड में सरायकेला खरसांवा जिला के खरसांवां प्रखंड के जोडीहा ग्राम पंचायत ग्राम साबुरसाई में 0.92 एकड़ सरकारी जमीन पर 33/11 केवी पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया। 28 जुलाई को हुए इस उद्घाटन में इस पंचायत की मुखिया मीना माझी भी उपस्थित रही। गौरतलब है कि इस समय क्षेत्र में खरसांवा से बिजली आ रही है। दूरी होने के चलते अक्सर यहां के लोगों को कम वोल्टेज और बार-बार बिजली जाने की परेशानी से भी गुजरना पड़ता है। लेकिन अब जल्दी ही इस पावर स्टेशन के बन जाने से इसके आस-पास के लगभग 30 से 35 गांवों के लोग बिजली की परेशानी से निजात पा लेंगे। यही नहीं किसानों को सिंचाई की भी सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार सिंह के अनुसार यह पावर स्टेशन 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे रोजगार भी मिल सकेगा।