राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा गावं में किया गया पौधारोपन।
सुकांति साहू, खरसावां प्रखंड स्थित कृष्णापुर पंचायत के पोटोबेड़ा गावं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा पौधारोपन किया गया। वृक्षारोपण मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रक्रिया है और इसीलिए उनका अलग-अलग स्थानों पर रोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना , भूनिर्माण और भूमि सुधार है। वृक्षारोपण के इन उद्देश्यों में से प्रत्येक अपने स्वयं के अनूठे कारण के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्य में जिला सेवा प्रमुख प्रभात सिंह स्वांसी के साथ अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।