Posts

Showing posts from June, 2019

कोपा अमेरिका के सेमीफइनल के मुक़ाबले तय, देखिये कौन किससे भिड़ेगा

Image
कोपा अमेरिका 2019 अब अपने अंतिम चार तक पहुँच चुका है। 15 जून को शुरू हुए इस साउथ अमेरिकन भिड़ंत में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था , जिनमे 10 साउथ अमेरिकन टीमें और 2 एशियाई टीमें थी। जिनमें से अब सिर्फ चार टीमें ही खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करतें दिखेगी। यह चार टीमें हैं अर्जेंटीना, ब्राज़ील, चिली और पेरू। आइये इनके मुक़ाबलों पर डालते हैं एक नज़र :  1) अर्जेंटीना विरुद्ध ब्राज़ील  साउथ अमेरिका की दो सबसे बड़ी टीमें 3 जुलाई को पहले सेमिफाइनल में भिड़ेंगी। दोनों टीमों ने शायद उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न किया हो पर दोनों सेमीफइनल में पहुँचने में कामयाब रहीं। अर्जेंटीना के फैंस की नज़रे फिर उनके स्टार खिलाडी लिओनेल मेसी पर होंगी। मेसी का यह कोपा अमेरिका कुछ ख़ास नहीं रहा है और वह एक ही गोल कर पाएं हैं। मेज़बान ब्राज़ील के पास भी अपने प्रशंसकों को खुश करने का एक बहुत बड़ा मौका है क्यूंकि यह मैच उसी स्टेडियम में हो रहा है जहां ब्राज़ील को जर्मनी ने 2014 वर्ल्डकप में 7-1 से हराया था। 2)  चिली विरुद्ध पेरू पेरू ने क्वारटरफिनल में उरुग्वे को हराकर इस कोपा अमेरिका का शायद सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। अब इस य

दिल्ली में "आपका विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे आप विधायक

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिए, कि आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएं, जनता की जो स्थानीय समस्याएं हैं, मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं हैं, उनको सुनें। जनता से उनकी समस्याओं पर चर्चा करें और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु काम करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में  पिछले साढे 4 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने  बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और डोर-स्टैप-डिलीवरी जैसे कामों के क्षेत्र में जो अद्भुत परिवर्तन किए हैं, उन कामों की रिपोर्ट जनता के बीच लेकर जाएं। जनता के बीच इन सभी कामों पर चर्चा करें और इन सभी सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या अगर है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान करें। उन्होंने विधायकों को निर्देश दिए कि यह काम सभी विधायकों को प्रतिदिन करने हैं। प्रतिदिन अपनी विधानसभा के किसी एक क्षेत्र में निकलना है, घर घर जाकर जनता से मुलाकात करनी है, दिल्ली सरकार के कामों की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है और उससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर काम करना है। दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट

देश में टीबी के इलाज और उन्‍मूलन के लिए भारत ने विश्व बैंक के साथ किया 400 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता

Image
विश्व बैंक और भारत सरकार ने टीबी नियंत्रण के लिए कवरेज और गुणवत्तापरक उपाय बढ़ाने के लिए 400 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया। देश में प्रतिवर्ष टीबी से लगभग पांच लाख लोगों की मौत होती है। विश्व बैंक समर्थित कार्यक्रम के तहत देश के नौ राज्यों को कवर किया जाएगा। टीबी उन्मूलन के विश्व बैंक के कार्यक्रम से भारत सरकार की वर्ष 2025 तक देश से टीबी समाप्त करने की राष्ट्रीय रणनीतिक योजना में सहायता की जाएगी। इस कार्यक्रम से औषधि प्रतिरोधी टीबी के बेहतर निदान और प्रबंधन में मदद मिलेगी और देश में टीबी की जांच और उपचार में जुटे सार्वजनिक संस्थानों की क्षमता बढ़ेगी। देश में टीबी नियंत्रण के लिए विश्व बैंक और भारत सरकार के बीच दो दशक से अधिक समय से सफल साझेदारी है। वर्ष 1998 से बैंक की सहायता से जन जातीय परिवारों, एचआईवी रोगियों और बच्चों सहित गरीब तथा उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए सीधे जांच उपचार और सेवाओं को बढ़ाने, निदान और गुणवत्तापरक टीबी देखभाल के लिए व्‍यापक पहुंच और बहु-औषधि प्रतिरोधी टीबी सेवाएं शुरू करने में योगदान दिया गया है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामला विभाग में अपर सचिव समीर कुमार खरे

पलाश की खेती को बढावा देने के विषय पर चतरा सांसद ने पर्यावरण मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडे़कर से मिलकर पलाश की खेती को बढावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि लोक सभा क्षेत्र चतरा के पलामू जिले में लेस्लीगंज प्रखण्ड (नीलाम्बर -पीताम्बर नगर) के पास एशिया का सबसे बड़ा कुन्दरी लाह बगान है। इस बगान में पलाश के पौधे बहुतायत में लगाये जाते हैं। इनका व्यवसायिक एवं आयुर्वेदिक औषधि निर्माण में उपयोग होता है। इन पलाश के पौधों पर लाह के कीडों का संचरण किया जाता है। इससे सैंकडों महिलाओं एवं पुरूषों केा रोजगार मिलता है। रैयतों/ग्रामीणों के द्वारा दिए गए भूमि एवं गैरमंजुरवा भूमि पर लगे हुए पलाश वृक्षों को संग्रहित कर  कुन्दरी लाह बगान का निर्माण हुआ था। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार, चारागाह इत्यादि जीवनोपार्जन की सुविधा मिल सकें और पलायन को समाप्त किया जा सकें। इस क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षो से भूमि का उपयोग चारागाह एंव अपने जीवकोपार्जन हेतु लाह उत्पादन एवं अन्य विभिन्न कार्य हेतु करते रहे हैं।    वन विभाग के पदाधिकारी मनमानी करते हैं तथा निर्माण कार्य आदि में भ्रष

एसजेवीएन  और नीपको ने किए भारत एवं विदेश में संयुक्‍त रूप से विद्युत परियोजनाओं को खोजने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर 

Image
नई दिल्‍ली : 27 जून,2019 सीपीएसई कॉन्‍कलेव 2018 में, भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने न्‍यू इंडिया 2022 के विज़न को रेखांकित किया है ।  इस विज़न को प्राप्‍त करने के लिए उन्‍होंने एक महत्‍वपूर्ण पैरामीटर के रूप में अधिकतम भू-सामरिक पहुंच पर जोर दिया I  तदनुसार, एसजेवीएन लिमिटेड ने नीपको के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है I  समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  नन्‍द लाल शर्मा तथा नीपको के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री ए.जी.वेस्‍ट खरकोंगोर ने नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए I समझौता ज्ञापन एक लचीला तंत्र उपलब्‍ध कराता है जिसके तहत दोनों पक्ष भारत के उत्‍तर-पूर्व तथा पूर्वी राज्‍यों में तात्‍कालिक फोकस के साथ भारत एवं विदेश में विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए मिलकर कार्य और सहयोग करेंगे I दोनों पक्षों ने संयुक्‍त उपक्रमों (जेवी), विशेष उद्देश्‍य इकाईयों (एसपीवी) तथा संकाय के रूप में एक गठबंधन में कार्य करने पर भी सहमति  व्‍यक्‍त की है I   इन इकाईयों में प्रत्‍येक पक्ष के पास न्‍यूनतम 26% स्‍वामित्‍व होगा I यह समझौता ज्ञापन आज से प्रभावी हो गया है

एनडीएमए दिल्ली और एनसीआर राज्यों में भूकंप पर करेगा मॉक अभ्यास आयोजित

Image
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) राज्य सरकारों के सहयोग से शुक्रवार 28 जून, 2019 को भूकंप आपदा से निपटने की तैयारियों पर एक मॉक अभ्यास का संचालन करेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य भूकंप आने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ उसकी ओर से की जाने वाली त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान दिल्ली (सभी 11 जिले), हरियाणा (4 जिले- झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं सोनीपत) और उत्तर प्रदेश (3 जिले - गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ) को कवर किया जाएगा। इस मॉक अभ्यास के अंतर्गत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ समन्वय एवं उन्मुखीकरण सम्मेलन आयोजित किए गए हैं जिनमें राज्यों और संबंधित जिलों के सभी हितधारकों ने भाग लिया। अंतिम अभ्यास से पहले सभी प्रतिभागियों के साथ एक दिवसीय टेबल टॉप अभ्यास आयोजित किया जा रहा है, ताकि यह अभ्यास सुगमतापूर्वक हो सके। सभी हितधारक विभागों जैसे कि पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, अग्निशमन, नागरिक प्रतिरक्षा, जनसंपर्क और परिवहन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों से जुड़ी इन बैठकों में भाग लिया। इसके अलावा थल सेना, वायु सेना, राष

भारत के पास ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने और हॉकी में पदक जीतने का एक अच्छा मौका

Image
जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून के बीच आयोजित एफआईएच श्रृंखला के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में भारतीय महिला हॉकी टीम से मुलाकात कर बधाई देते हुए कहा- 'भारतीय महिला हॉकी टीम ने बहुत शानदार खेला और हमें गौरवान्वित किया। मैं टीम को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। मंत्रालय खिलाड़ियों को, व्यक्तिगत और एक टीम के रूप में हरसंभव मदद करेगा। मैं टीम की आवश्यकताओं पर चर्चा करने के लिए उनके कोचों से मिलने के लिए बेंगलुरु स्थित उनके प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करूंगा। भारत के पास ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने और हॉकी में पदक जीतने का एक अच्छा मौका है।' इस जीत के साथ भारत ने अगले साल के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा लिया है, क्योंकि अब वह इस साल के अंत में होने वाली 14-टीमों के एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेगा। क्वालीफायर एक द्विपक्षीय दो मैचों की श्रृंखला होगी, जहां सात मैचों में से प्रत्येक विजयी टीम ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी। भारत अपने पूरे

पर्यटन के उद्देश्य से दिल्ली में यमुना नदी को विकसित करने का प्रस्ताव

Image
आईडब्ल्यूएआई ने पर्यटन के उद्देश्य से दिल्ली में यमुना नदी को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। जिसके तहत नौवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) की यमुना जल टैक्सी परियोजना के सोनिया विहार स्थित प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। परियोजना स्थल पर बात करते हुए मंडाविया ने कहा कि यमुना जल टैक्सी परियोजना शहरी परिवहन का एक नया साधन होगा। यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा ,  बल्कि शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में भी मदद करेगा। क्या है यमुना जल टैक्सी परियोजना यमुना जल टैक्सी परियोजना की कल्पना एक एकीकृत विकास परियोजना के रूप में की गई है ,  जिसमें टर्मिनल विकास और जहाजों के संचालन जैसे कई कार्य शामिल हैं। परियोजना की कुल लंबाई 16 किमी है और इसमें दिल्ली में यमुना नदी के किनारे पांच स्थान शामिल हैं ,  जिनमें फतेपुर जाट ,  ट्रोनिका सिटी ,  जगतपुर ,  सोनिया विहार और वजीराबाद शामिल हैं। इसे दो चरणों में विकसित करने का प्रस्ताव है - पहला चरण: सोनिया विहार से ट्रोनिका सिटी और दूसरा चरण: वजीराबाद से सोनिया विहार तथ

प्रकाशन विभाग लाएगा ‘गीत रामायण’ का हिंदी रूपांतरण

Image
प्रकाशन विभाग श्री दत्त प्रसाद जोग के   ' गीत रामायण '  का हिंदी रूपांतरण   लाएगा। यह निर्णय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बैठक में लिया। जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी पत्रों के माध्यम से आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाईक , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस , गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के कला एवं संस्कृति , जनजातीय कल्याण एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य मंत्री गोविंद एस. गावड़े को भी दी। गीत रामायण के बारे में यह महाकाव्य   रामायण की घटनाओं का क्रमवार वर्णन करने वाले   56  मराठी गीतों का संग्रह है। वर्ष   1955-1956  में इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो ,  पुणे द्वारा किया गया था।   ' गीत रामायण '   को उसके गीत ,   संगीत और गायन के लिए सराहा गया। जी. डी. मडगुलकर द्वारा लिखित और सुधीर फड़के की संगीत रचना वाले इन गीतों को "मराठी सुगम संगीत का मील का पत्थर" और रामायण का "सबसे लोकप्रिय" मराठी संस्करण माना जाता है।

केन्द्र नवोदय विद्यालय के तर्ज पर स्थापित करेगा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय

Image
नई दिल्ली। 24 जून 2019, सोमवार। देश में कुल 284 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) स्वीकृति है जिनमें से 219 functional हैं।  देशभर के 65 Non Functional EMRS में से 16 अकेले झारखण्ड राज्य में है। झारखण्ड राज्य में कुल स्वीकृति  EMRS 23  में से 7 ही संचालित है। चतरा लोक सभा क्षेत्र में ईएमआरएस में से अभी तक एक भी विधिवत स्थापित होकर चालू नहीं हुई हैं। इस सवाल को चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा में पूछा, जब जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए पहले राज्य सरकारों को राशि जारी की जाती थी, अब केन्द्र सरकार नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित करेगी। चतरा लोक सभा में लातेहार, गारू, महुडांड, बरवाडीह, कान्हाचटटी, मनातु में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किये जायेगें।   लोक सभा में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह द्वारा विभिन्न जनजातीय समुदायों, आदिम जनजातीय समुदायों की देश में कुल जनसंख्या तथा झारखंड में जनसंख्या के प्रतिशत, इनके विकास के लिए संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं, विद्यायालयी शिक्षा के लिए बजटीय प्रावधान तथा जाति प्रमाण पत्र मे आने वाली स

23 जून की विमान दुर्घटना और संजय गांधी

Image
23 जून 1980 को एक हवाई दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक मजबूत शख्सियत काल के गाल में समा गये। वह कोई और नहीं बल्कि संजय गांधी थे। उनके पुण्यतिथि के अवसर पर गैर सरकारी संस्था दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी के  इंद्रधनुष कार्यक्रम में बताया गया कि इंदिरा गांधी के द्वितीय पुत्र थे संजय गांधी। इनका जन्म 14 दिसंबर 1946 को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के द्वितीय पुत्र के रूप में हुआ था। अपने भैया राजीव गांधी की तरह इन्होंने पहले वेलहम बॉयज स्कूल और फिर देहरादून के दून स्कूल में पढ़ाई की थी। नेहरू गांधी परिवार के पारिवारिक सदस्य थे। अपने जीवन काल के दौरान इन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख के रूप में सफल होने की उम्मीद थी] लेकिन विमान दुर्घटना में इनकी मृत्यु के बाद इनके भैया राजीव मां इंदिरा गांधी की राजनीतिक उत्तराधिकारी बन गए और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सफल हुए।      इन्होंने 1976 में एक पायलट लाइसेंस प्राप्त किया। ये विमान कलाबाजी में रुचि रखते थे। 1980  को ये दिल्ली फ्लाइंग क्लब का एक नया विमान उड़ा रहे थे। इस दौरान हवाई युद्धाभ्य

'अयंगर योग' के जन्मदाता थे वी.के.एस. अयंगर

Image
आधुनिक दौर में मनुष्य की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो गई है कि उसे अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल ख्याल नहीं रहता, और वह असमय ही बड़ी बीमारियों की चपेट में आ जाता है, ऐसे में नियमित योग ही उसे विभिन्न बीमारियों से बचाने में लाभप्रद साबित हुआ है। योग का इतिहात काफी पुराना है, मगर बदलते दौर में भी उसकी महत्ता बरकरार है। वर्तमान में योग को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं उसे सिखाने में कई योग गुरू संलग्न हैं, जिन्होंने देश व विश्व के पटल पर अपने ज्ञान की छाप छोड़ी है। उन्हीं गुरू में से एक योग गुरू, बी एस अयंगर, जिन्हें विश्व का सबसे बड़े योग गुरू के नाम से जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका निधन 20 अगस्त 2014 को पुणे के एक अस्पताल में हो गया। अयंगर का जन्म बेलैर के एक गरीब परिवार में हुआ था। कहते हैं कि उनका बचपन गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था, जिसकी वजह से डॉक्टर उनके जीने की उम्र मात्र 20 वर्ष ही बताते थे, लेकिन योग के जरिये उन्होंने इस भविष्यवाणी को बेमानी साबित कर दिया। घोर बीमारी से पीछा छुड़ाने के लिये अयंगर ने जो एक बार योग का दामन पकड़ा तो फिर उसी के होकर रह गये। योग के जरिये खु

नौसेना के सबसे पुराने एयर स्‍क्‍वाड्रन की मनाई गई हीरक जंयती

Image
भारतीय नौसेना के पहले एयर स्क्वाड्रन 550 ने 17 जून  को नौसेना के कोच्चि स्थित अड्डे में अपनी हीरक जयंती मनाई। राष्ट्र के लिए 60 वर्षों की शानदार सेवा पूरा करते हुए, भारतीय नौसेना के एयर स्क्वाड्रन (आईएनएस ) 550  ने नौसेना के समुद्री टोही पायलटों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एयर स्‍क्‍वाड्रन की ओर से कई तरह की गतिविधियां और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम के 11 जून को अंगदान जागरुकता पर एक व्‍याख्‍यान आयोजित किया गया जिसमें नौसेना के दक्षिणी कमान के अधिकारियों और सैनिकों के परिवारों की ओर से काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली। स्‍क्‍वाड्रन के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में 17 जून 2019 को डाक विभाग के मध्‍य क्षेत्र के सहायक अधीक्षक और केरल के एरनाकुलम स्थित प्रधान डाकघर के वरिष्‍ठ पोस्‍ट मास्‍टर की ओर से स्‍क्‍वाड्रन पर डाक टिकट का फर्स्‍ट डे कवर भी जारी किया गया । इसी दिन शाम को स्‍क्‍वाड्रन के सभी पूर्व और मौजूदा अधिकारियों को सम्‍मानित करने के लिए एक कार्यकम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर नौसेना के दक्षि

योग दिवस पर देश में लगभग 13 करोड़ और दिल्ली में 10 लाख लोग करेंगे योग - मनोज तिवारी

Image
      नई दिल्ली, 19 जून ।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रदेश कार्यालय पर 21 जून को भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में मनाये जाने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु प्रेस वार्ता की।     पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली के लोगों की सहभागिता के लिए मीडिया की सशक्त भूमिका के माध्यम से जनता से अपील करता हूँ कि अगामी 21 जून को योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने जीवन को रोगमुक्त व स्वस्थ बनाये। देश भर में लगभग 13 करोड़ लोग एक साथ एक समय में अलग-अलग स्थानों पर योग करेंगे। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी द्वारा 300 स्थानों पर करीब 3 लाख हिस्सा लेंगे। दिल्ली भर में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में करीब 10 लाख लोग योग करेंगे। दिल्ली के सभी 280 मंडलों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें संगठन के पदाधिकरी सहित क्षेत्र के प्रमुख लोग हिस्सा लेंगे। दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित योग दिवस के कार्यक्रमों मे

छत्तीसगढ़ की ‘नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’ योजना दिखाएगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास का नया रास्ता

Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में किसानों की आय दुगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ में हाल ही में लागू 'नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी' योजनाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की ठोस पहल की आवश्यकता हैं और छत्तीसगढ़ इस मामले में देश को रास्ता दिखा सकता हैं। नई दिल्ली में नीति आयोग की गर्वनिंग कांउसिल की बैठक को संबोधित कर रहे थे ।   मुख्यमंत्री बघेल ने 'नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी' योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, स्थानीय संसाधनों को विकसित करने और व्यापक तौर पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया हैं।   उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन , प्रदूषण , जलवायु परिवर्तन , गिरता भू-जल स्तर , पशुधन संवर्धन , जैविक खेती जैसे विषय आज वैश्विक चिंता के कारक बन गए है। छत्तीसगढ़ में हमने विभिन्न समस्याओं के एक समाधान के रूप में नवाचार किया हैं । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी

मिथुन को अपनी पहली फिल्म मृगया के लिये मिला था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

Image
16 जून 1950 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मिथुन का जन्म हुआ। यह अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी के साथ राज्यसभा के सदस्य भी हैं। इन्होंने 1976 में आई अपनी पहली फिल्म मृगया में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया। मिथुन की शादी अभिनेत्री योगिता बाली से हुई। यह तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं। मिथुन चक्रवर्ती के जन्म दिवस पर यह जानकारी पाठक मंच का साप्ताहिक कार्यक्रम इंद्रधनुष की 670वी कड़ी में दी गई। उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए पाठक मंच में बताया गया कि इनके बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था। 1982 में आई संगीत से भरी सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर से इन्हें बड़ी सफलता मिली। अभिनेत्रियों में जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरी, रति अग्निहोत्री, रेखा,श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित के साथ इनका अभिनय बहुचर्चित रहा। अग्निपथ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता और जल्लाद के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक के तौर पर इन्हें दो फिल्म फेयर पुरस्कार मिले। इनकी फिल्म जोर लगा के.....हैय्या को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। बॉलीवुड की 350 से अधिक फ़िल्मों में अभि

रोजाना करें ये खास योग जो रखे गर्मी में आपके शरीर को ठंडा

Image
गर्मी के मौसम में लगातार गर्मी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ आसान और प्रभावी योगा के जरिये इस गर्मी में खुद को ठंडक दे सकते हैं। यहां सूचिबद्ध कुछ आसन वास्तव में गर्मी को ठंडा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन आसनों की बड़ी विशेषता है कि इन्हें मौजूदा दिनचर्या में आसानी से शामिल किया जा सकता है। शवासन यह आसन आपकी व्यस्त दिनचर्या में आपको शांत रखने में सहायक है। आपको बस इतना करना होगा: अपने पैरों को दीवार से छूते हुए शवासन में लेट जाएँ। दीवार से छूते हुए अपने पैरों को उठाएं और दो-तीन मिनट के लिए इसी मुद्रा में रखें। दो तीन मिनट के बाद अपने पैरों को नीचे ले जाएँ और शवासन में रहें। लाभ: यह शरीर के लिये बहुत बलवर्धक साबित हो सकता है क्योंकि यह गुरुत्वाकर्षण के माध्यम से दिल में रक्त वापस लाने में मदद करता है। उच्च तापमान के कारण, हृदय शरीर के संतुलन को बनाए रखने के लिए और अधिक रक्त को पंप करता है और आप इस सरल आसन से रक्त को वापस हृदय में पंप कर सकते हैं। एहतियात: जिन व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप और पीठ दर्द की समस्या है उन्हें इस आसन की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बल्कि वे कुछ कुशन को स

पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाना जरूरी

Image
  पर्यावरण की समस्‍या से निपटने के लिए जनभागीदारी की भूमिका अभिन्‍न है। केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्‍ली में जन अभियान #SelfiewithSapling (सेल्फीविदसैपलिंग)  लांच करते हुए यह बात कही।  उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पौधारोपण करें और उस समय की सेल्‍फी सोशल मीडिया पर डालें।   केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि विश्‍व पर्यावरण दिवस पर वह जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव तथा फिल्‍म अभिनेता जैकी श्राफ के साथ नई दिल्‍ली के पर्यावरण भवन में पौधारोपण करेंगे। विश्‍व पर्यावरण दिवस 2019 का संदेश है कि सरकारें, उद्योग, समुदाय और व्‍यक्ति एक साथ आएं, ताकि नवीकरणीय ऊर्जा और हरित टेक्‍नोलॉजी की खोज की जा सके और विश्‍व भर में वायु गुणवत्‍ता सुधारी जा सके। विश्‍व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच व्‍यापक करने और व्‍यक्तियों, उद्यमों तथा समुदायों को पर्यावरण संरक्षण बढ़ाने के लिए उत्‍तरदायी आचरण का अवसर प्रदान करता है। विश्‍व पर्यावरण दिवस सार्थक प‍र्यावरण कार्य के लिए विश्‍व का सबसे बड़ा आयोजन है और यह प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है।   वायु प्रदूषण स्‍वास्‍थ्‍य

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्म हवा/लू के बारे में जारी किया परामर्श

Image
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्म हवा/लू की स्थितियों के दौरान लोगों के सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है। वर्तमान में,  पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान,विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान,  पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, और पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में लू की स्थिति बनी हुई है। गर्म हवा/लू का अन्‍य क्षेत्रों सहित मानव स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नागरिकों को निम्‍न कार्य करने या नहीं करने की सलाह दी है। क्‍या करें:- घरों के अन्‍दर और छायादार स्‍थानों पर रहें। बाहर निकलने पर छाते/हैट/टोपी/तौलिए का इस्‍तेमाल करें। पतले, ढीले व हल्‍के रंगों के सूती कपड़े पहनें। बार-बार पानी और नमकीन पेय – लस्‍सी, शिकंजी, फलों का रस, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्‍यूशन) का सेवन करें। तरबूज, खीरा, नीबू, संतरा आदि जैसे फल खाएं। बार-बार ठंडे पानी से नहाएं और कमरे का तापमान कम रखें :विंडो शेड/ पर्दे, पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर, हवादार कमरे,पानी का छिड़काव कर

आवारा से राज कपूर को मिली अंतर्राष्ट्रीय ख्याति

Image
हिन्दी सिनेमा जगत में अपने अभिनय, निर्देशन एव कला कौशल द्वारा अपना लोहा मनवा लेने वाले राजकपूर का निधन 2 जून 1988 को हो गया, मगर आज भी उन्हें कई रूपों में सिनेप्रेमियों द्वारा दिल से याद किया जाता है, क्योंकि कहीं न कहीं आज की फिल्मों में उनकी कमी महसूस होती है। गैर सरकारी संस्था दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी के कार्यक्रम इंद्रधनुष की 668वी कड़ी में बताया गया कि राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 पेशावर स्थित कपूर हवेली में हुआ था। पेशावर अब पाकिस्तान में है। हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता] निर्माता एवं निर्देशक रहे राज कपूर नायक के रूप में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मधुबाला के साथ अपने सफर के शुरुआत की। 1946&47 में प्रदर्शित नीलकमल,   चित्तौड़ विजय ] दिल की रानी एवं 1948 में प्रदर्शित अमर प्रेम में मधुबाला राज कपूर की अभिनेत्री रही। नरगिस के अतिरिक्त मधुबाला राज कपूर की प्रसिद्ध अभिनेत्री रही।      अभिनेता के साथ निर्माता- निर्देशक के रूप में 1948 में प्रदर्शित ' आग' राज कपूर की पहली फिल्म रही। इस क्रम में 1949 में 'बरसात ' की सफलता ने नए मानदंड कायम कर दिया। ब

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो

Image
माहवारी संबंधी गलत धारणाएं लोगों के मन में होती है जिसे हम जागरूकता फैलाकर दूर कर सकते हैं- आराधना पटनायक, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता झारखंड में 28 मई 2019 से चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान शुरू किया गया है जो 27 जून 2019 तक चलेगा। इस अभियान के तहत विभिन्न स्तर पर माहवारी संबंधित जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा। पंचायत एवं ग्राम स्तरीय निर्मित समूहों के बीच माहवारी संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही विभिन स्वास्थ्य/आंगनवाड़ी केंद्रों, शिक्षण संस्थानों एवं पंचायत भवनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के बारे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि किशोरियों में माहवारी संबंधी अधिकतर समस्याएं उनके जानकारी के अभाव से होती है। जानकारी का अभाव उनके चुप रहने और किसी को न बताने और छुपाने से होता है। उन्होंने कहा कि माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे हर महिला को हर महीने गुजरना पड़ता है। इसके लिए कई गलत धारणाएं लोगों के मन में होती है जिसे हम जागरूकता फैलाकर दूर कर सकते है। स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस में इस हेत

लिवरपूल ने जीता छठा यूएफा चैंपियंस लीग खिताब

Image
लिवरपूल एक ऐसी टीम जो पिछले कुछ सालों में कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी, जिसके लिए मानो ट्रॉफीज का सूखा पड़ गया था, आज वह छठी बार यूरोप के किंग बन गए हैं। फाइनल में टॉटेनहैम को 2 - 0 से हरा उन्होंने यूएफा चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया। लिवरपूल की तरफ से मुहम्मद सला (पेनल्टी) और डीवॉक ओरिगी ने गोल किये। लिवरपूल पिछली बार भी फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे रियल मेड्रिड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार तो उनकी साख भी दांव पर थी क्योंकि वह प्रीमियर लीग में भी मेनचेस्टर सिटी से एक पॉइंट पीछे रहने की वजह से दुसरे स्थान पर ही रह गए थे। यह खिताब भी उन्होंने आखरी बार 2005 में जीता था। आइये देखते हैं कोनसी थी वह दो सबसे बड़ी वजहें जिनकी वजह से चैंपियन बना लिवरपूल 1) टीमवर्क लिवरपूल की पूरी टीम एक यूनिट की तरह खेली। हर खिलाडी ने अपनी भागेदारी पूरी की। पिछले कुछ सीज़न्स की नाकामियों का कारण यह भी था की लिवरपूल कुछ खिलाडियों पर ही आश्रित थी। इस साल यह कहानी बदल गयी और नतीजा भी उसके हिसाब से बदल गया।  2) जुर्गेन क्लॉप लिवरपूल की इस खिताबी जीत के सबसे बड़े नायक उनके मैनेजर क्लॉप रहे। उन्होंने

एकतरफा जीत से शुरू किया वेस्टइंडीज ने अपना सफर

Image
वेस्टइंडीज ने अपने विश्वकप का सफर पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ शुरू किया। उन्होंने बड़ी ही आसानी से पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने ये बता दिया की वह भी विश्वकप जीतने के इरादे से ही इंग्लैंड की ज़मीन पर खेलने आए है। पाकिस्तान के लिए ओपनर फखर ज़मान ने एक अच्छी और तेज़ शुरुआत की, लेकिन उनके साथी ओपनर इमाम उल हक़ अपने बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे और 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल का शिकार हो गए इसके बाद फखर ज़मान और बाबर आज़म के बीच एक पार्टनरशिप पनपने लगी लेकिन फिर गेंदबाज़ी करने आये आंद्रे रसल ने दो शार्ट गेंदों पर दो महत्त्वपूर्ण विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया और इसके बाद पाकिस्तान कभी उभर ही नहीं पायी। उनके विकेट गिरते ही चले गए और वह 105 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ़ से ओशेन थॉमस ने 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी की शुरुआत यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने की। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाये जिनमे 6 चौके और 3 लम्बे छक्के शामिल थे। निकोलस पूरन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों में तेज़ 34 रन बनाये और खेल को छ