वर्ष 2021 में पहली बार मिले पाठक मंच के बच्चे।
9 मार्च 2004 को झारखंड के चाईबासा में पाठक मंच की शुरुआत हुई थी। विगत वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण बच्चे एक साथ उपस्थित नहीं हो रहे थे, लेकिन पाठक मंच के अध्यक्ष चिन्मय दत्ता के आवासीय कार्यालय में 2021 में पहली बार कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चे एवं बच्चियाँ के साथ पाठक मंच के इतिहास से जुड़े युवा वर्ग एकत्र हुए। कोरोना संक्रमण के कारण 2021 में पाठक मंच में बच्चों के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया। इसी तरह पाठक मंच चाईबासा की संध्या फेरी नहीं निकाली गई। पाठक मंच में इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 712 वी कड़ी के रूप में बच्चे एकत्र होकर कार्यालय में ही संध्या फेरी का सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मंच की सचिव शिवानी दत्ता के साथ युवा वर्ग से सिमरन विश्वकर्मा , सिमरन कुमारी साव , अंजली ठाकुर , विनीता गुप्ता , सविता देवी एवं छोटे लाल निषाद, बच्चों में सविता कुमारी , मोनिका कुमारी राम , आनंद विश्वकर्मा , सूरज कुमार राम , राजवर्धन गुप्ता , हर्षवर्धन गुप्ता , यशवंत कुमार गुप्ता , श्रुति लोहरा , काकुली दत्ता , श...