Posts

Showing posts from May, 2020

देश के 24 विख्यात कंपनियों को बिहार में निवेश के लिये राज्य के उद्योग मंत्री का आमंत्रण

Image
देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे प्रवासी श्रमिक अधिकांश संख्या में अपने मूल निवास स्थान में लौट रहे हैं। बड़ी संख्या में इनका पलायन कर्मभूमि से जन्मभूमि की तरफ होने लगा।  इन श्रमिकों की बदहाल स्थिति ने राज्य सरकारों की ओर सांकेतिक सवाल करने शुरू कर दिये कि आखिर क्यों इतनी बड़ी संख्या में श्रम के लिये अपना राज्य छोड़कर लोगों को जाना पड़ा। अब जबकि श्रमिक अपने घर की तरफ लौट रहे हैं तो राज्य सरकारें उन्हें अपने यहां ही काम मुहैया कराने के प्रयास करती दिख रही हैं। इसी प्रयास में बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने भारत के 24 प्रसिद्ध कम्पनियों को बिहार में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया है। मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के कारण 7 लाख श्रमिक कोरोटाईन कैम्पो में रह रहे है । आशा है कि लगभग 20 लाख से अधिक अन्य राज्य से श्रमिक / कामगार बिहार आयेंगे । उद्योग विभाग ने श्रम साधन पोर्टल तैयार किया है जिसमें सभी प्रकार के श्रमिकों जैसे कुशल , अर्द्धकुशल, अकुशल एवं कामगार का डाटा वेस तैयार किया जा रहा है। इस पोर्टल से श्रमिकों के माँग एवं आपूर्ति को जोड़ा जा रहा है। उद्योग मंत्री के अनुसार बिहार में खाद

बिहार चुनाव और जातीय हिंसा

Image
बिहार में चुनावी रंजिश,जातीय हिंसा एवं नरसंहार का पुराना इतिहास रहा है। वर्ष 1977 में बेलछी नरसंहार में 14 व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हाथी से यहां का दौरा किया था। इसके बाद भी बिहार में ऐसी कई घटनाएं हुई,जिसमें वर्ष 1992 में बारा में 35 वर्ष 1996 में बथानी में 22 वर्ष 1999 में शंकर बिगहा में 22 एवं वर्ष 2000 में मियापुर नरसंहार में 35 लोग मारे गए थे। ऐसी कई अन्य घटनाओं से बिहार दहलता रहा है। पटना। बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव से पूर्व जातीय हिंसा का खेल शुरू हो गया है। राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में गत दिनों अगड़ी जाति के एक व्यक्ति की हुई हत्या के जवाब में इसी क्षेत्र में 24 मई को पिछड़ी जाति के तीन व्यक्तियों की हत्या के वाद पक्ष-विपक्ष की सक्रियता ऐसा ही संकेत दे रहा है। गोपालगंज की इन घटनाओं की जड़ में जो भी हो लेकिन जिस तरह से आपराधिक घटनाओं को रंग दिया जा रहा है,उसे अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित जय प्रकाश यादव के बयाद पर इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद किया गया है। इ

उत्तम नगर में नगर निगम के सफाई योद्धाओं और मीडिया योद्धाओं का किया गया सम्मान

Image
उत्तम नगर में पूर्व निगम पार्षद अचल शर्मा, RWA वाणी विहार प्रधान विनोद जिंदल व उनके साथीयों ने उत्तम नगर में  नगर निगम के सफाई योद्धाओं और मीडिया योद्धाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर वाणी विहार के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने इन कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की। मौके पर पूर्व निगम पार्षद अचल शर्मा ने सभी को सबसे पहले घर में बने मास्क पहनने को दिये।  वाणी विहार में अचल शर्मा, विनोद जिंदल, दीपक गुप्ता, रितिक शर्मा, राहुल छाबरा, रश्मि गोयल, सपना शर्मा एवम स्थानीय निवासियों ने  नगर निगम उत्तम नगर वार्ड 28-S के सेनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई योद्धाओं और मीडिया योद्धा को अंग वस्त्र और  स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया|  इस अवसर पर अचल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश की सीमा पर हमारे वीर जवान हमारी रक्षा करते है और हम आराम से अपने घरो में सोते है उसी प्रकार नगर निगम के सफाई योद्धा भी अपना सर्वस्व लगा कर सुबह 6 बजे आकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्षेत्र की सफाई का ध्यान रखते है।  कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी का सब ध्यान रख रहे है और यह हमारे सफाई योद्धा पूरी निष्ठा से अपने काम को करते

पत्रकार को जेल भेजे जाने के मामले में एसोसिएशन ने की डीआईजी कोल्हान को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग

Image
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सरायकेला के पत्रकार बसंत साहू को जेल भेजे जाने के मामले में आज डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। आज एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर परिसदन में कोल्हान डीआईजी को एसोसिएशन के कोल्हान अध्यक्ष शंकर गुप्ता द्वारा ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें बसंत साहू प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।  डीआईजी ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए जांचकर उचित कार्रवाई करेंगे और पत्रकार के साथ अवश्य न्याय होगा। मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,प्रदेश महासचिव सुनील पांडे,कोल्हान महासचिव राज बिहारी मंडल,सरायकेला जिला अध्यक्ष रविकांत गोप, मोहम्मद कलीम उद्दीन,अभिजीत सेन सहित अन्य कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इसके अलावा इस मामले में जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वी श्रीनिवास ने भी डीआईजी राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा है। उनके साथ मुख्य रूप से पत्रकार अन्नी अमृता,अ

बिहार में सत्तारूढ़ जदयू बना दोनों सदनों में दूसरे दर्जे का दल

Image
नयी दिल्ली। बिहार विधान परिषद में 12 सदस्यों के मनोनयन को लेकर लॉबी तेज हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ जदयू दोनों सदनों में दूसरे दर्जे का दल बन गया है। विधान सभा में पहले से ही राजद सबसे बड़ा दल है। विधान परिषद में अब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। इस मनोनयन के लिए राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दलों जदयू,भाजपा एवं लोजपा में प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है।  राज्य विधान परिषद् में 10 सदस्यों के अवकाश ग्रहण करने के साथ ही मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 12 हो गयी है। दो सीट पहले से रिक्त है। राज्य विधान परिषद के सदस्यों के अवकाश ग्रहण करने के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी। इससे पहले जदयू सबसे बड़ा दल था। राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि भाजपा परिषद् में अपना यह दर्जा बरकरार रखना चाहती है। भाजपा की एक सोच यह भी है कि अगर जदयू इस पर राजी नहीं होता है तो वह विधान सभा में इस बार 50-50 नहीं दो तिहाई सीटों पर दबाब बनायेगी। हालांकि, पार्टी अध्यक्ष ने सभी सीटों पर तैयारी करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि बिहार में इसी वर्ष नवम्बर में राज्य विधान सभा का चुनाव होना है।

200 ट्रेनों के लिए तेजी से हो रही है, ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग

Image
देश भर में  31 मई तक चौथे लॉकडाउन की समाप्ति के बाद 1 जून से शुरू होने जा रही 200 ट्रेनों के लिए तेजी से टिकटों की बुकिंग हो रही है।  देश भर में प्रति दिन 200 दैनिक यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। ये ट्रेनें 1 जून, 2020 से चलने लगेंगी और इन सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग 21 मई, 2020 से शुरू हो गई है। गौरतलब है कि ये विशेष सेवाएं 1 मई से चल रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और 12 मई, 2020 से चल रहीं विशेष एसी ट्रेनों (30 ट्रेन) के अतिरिक्त हैं। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा रही है। भारतीय रेल ने आरक्षण काउंटरों, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और टिकट एजेंटों के माध्यम से  21 मई, 2020 से आरक्षित टिकटों की बुकिंग की अनुमति भी दे दी है। इसके बाद  टिकटों की बुकिंग 21 मई से शुरू हो गई और 22 मई की रात तक बुकिंग के लिये उपलब्ध सभी 200 ट्रेनों के लिए 14,13,277 यात्री क्षमता की तुलना में 6,52,644 ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हो गई थी।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की हुई छत्तीसगढ़ में पहली शुरूआत

Image
21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना - राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई। इसके तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि दी गई।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बारे में उम्मीद जताते हुए कहा है कि इसके माध्यम से हम किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को न सिर्फ सम्मान से जीने का अवसर उपलब्ध कराएंगे बल्कि गरीबी का कलंक मिटाने में भी सफल होंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वालों में 90 प्रतिशत लघु-सीमांत किसान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं गरीब तबके के हैं। इस योजना की प्रथम किश्त की राशि 1500 करोड़ रूपये हम सीधे किसानों के खाते में अंतरित कर रहे हैं। योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को इस वर्ष 5750 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत धान की खेती के लिये किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपये तथा गन्ना की खेती के लिये प्रति एकड़ 13000 रूपये आदान सहाय

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के प्रयासों से मिल रही है जरूरतमंदों को मदद

Image
लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच ईचागढ़ प्रखंड के गांव आताड़ के निवासी वन्दना कैवर्त और उनके पति समीर डोमन कैवर्त मदद की आस में तड़प रहे थे कि किसी ने उनकी आवाज जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के PLV कार्तिक गोप तक पहुंचा दी। फिर क्या था, कार्तिक गोप जरूरत को देखते हुए इस दंपति के पास मदद के लिये पहुंचे। दरअसल वंदना कैवर्त डिलिवरी पेशेंट थी जिन्हें ईचागढ़ अस्पताल से एम जी एम अस्पताल जाने के लिये बोला गया। मुसीबत थी कि लॉकडाउन में गाड़ी भी नहीं मिल रही थी और न ही दंपत्ति के पास वहां तक जाने के पैसे थे। ऐसे में PLV कार्तिक गोप ने उनकी मदद करते हुए जनसंवाद को फोन करते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर डिलिवरी पेशेंट को एम जी एम अस्पताल टाटा भिजवाया। गौरतलब है कि विभिन्न गांवों के PLV को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आस-पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की पहचान कर इसकी सूचना कार्यालय को दें, साथ ही लोगों से भी अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए जो भी जरूरतमंद हैं, वे PLV से संपर्क करें।  

बिहार के मुख्यमंत्री का सुझाव, लॉकडाउन को इस माह के अंत तक रखा जाय ताकि बिहार में जितने लोग आ रहे हैं, उन्हें संभालने में सहूलियत हो

Image
देश के दूसरे हिस्सों से एवं विदेशों से आने वाले लोगों के कारण बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 से ज्यादा हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात 11 मई को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव पर आयोजित प्रधानमत्री की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कही। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी भी लोग बाहर से आ रहे हैं। 4 मई से 10 मई के बीच 1 लाख से ज्यादा लोग आये हैं। उनमें 1,900 लोगों की रैंडम टेस्टिंग करायी गयी है, जिसमें 148 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। दूर से आने के लिये ट्रेन सबसे सहज माध्यम था, इससे लोगों को आने में सहूलियत हुयी है। उन्होंने कहा कि 10 मई से 96 ट्रेनें आयी हैं, जिसके माध्यम से 1 लाख 14 हजार लोग राज्य में आये हैं। अगले 7 दिनों में 179 ट्रेनें और आने वाली है, जिससे ढ़ाई लाख लोगों के आने की संभावना है। जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार और प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं। उन सभी के लिये भी और ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जाय। साथ ही नजदीक के लोगों को बसों से भी लाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाह रहे हैं, उन्हें 7-8 दिनों के अंदर पहुंचाने

कम से कम दो वर्षों तक महानगरों में आने की उन मजदूरों की संभावना नहीं जो लौटकर घर जा रहे-गोपाल झा

Image
खाने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहने के बावजूद राज्य सरकार पेट भर भोजन तक उपलब्ध नहीं करा पायी जिस कारण आज मजदुर बेबस होकर रिक्शा, ठेला साईकिल तिपहिया, ट्रक से और पैदल अपने घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं जबकि इन प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन से पहले ही घर भेजा जाना चाहिए था। अगर ऐसा करते तो इतनी मजदूरों कि दुर्दशा नहीं होती। अब जो मजदूर घर लौट के जा रहे हैं उन्हें कम से कम दो वर्ष तक महानगरों में आने कि कोई संभावना नहीं बनती है क्योंकि उन्हें शहर में रह कर उस अमानवीयता का बोध हुआ जो भूलने वाला नहीं है। यह बात दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक उम्मीदवार गोपाल झा ने कही। उन्होंने  कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 29 अप्रैल को प्रवासी मजदूरों और विभिन्न जगहों में फंसे पर्यटकों के लिये घर जाने की अनुमति देने के बावजूद भी राज्य सरकारों के लचर रवैये के कारण मजदूर एवं पर्यटक अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। गोपाल झा कहते हैं कि अगर देश में मजदूरों से शहर में भविष्य में काम लेना है तो अधिक से अधिक श्रमिक ट्रेन द्वारा उन्हें तुरंत अपने घर जाने कि व्यवस्था की जाए अन्यथा देश में मजदूरों की हित म

पंचायत क्षेत्र में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली राशि से मुखिया कर रही है लोगों में मास्क और सेनिटाइजर का वितरण

Image
ग्रामीण स्तर पर लोगों में साफ-सफाई और कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़े और उनकी इसी संबंध में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिये झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी पंचायतों को एक-एक लाख रुपया मुहैया कराया गया है। इस राशि से पंचायत क्षेत्र मे मास्क और सेनिटाइजर का वितरण करना है। जिसके तहत पोटका प्रखंड के कालिकापुर पंचायत के मुखिया चांदमनी माहली ने अपने पंचायत के वार्ड सदस्य धनेश्वर भकत को 100 मास्क एवं सेनिटाइजर दिया। वार्ड सदस्य इस मास्क को अपने वार्ड क्षेत्र के लोगों के बीच वितरित करेंगे। इस संबंध में मुखिया चांदमनी महाली ने कहा कि कालिकापुर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, सभी वार्ड सदस्य को सेनेटाइजर एवं मास्क उप्लब्ध करा दिया गया है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के सभी सरकारी संस्थान पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, लेम्पस भवन एवं निजी दुकानों को भी सेनिटाइज किया जाएगा।  उन्होंने अपने पंचायत के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकले और घर में ही रहें ।  

कोरोना से बचाव के लिये लिये सखी मण्डल की दीदीयां कर रही हैं, मास्क तैयार

Image
कोरोना से जंग में सबसे बड़ा हथियार मास्क, सेनिटाईजर और लोगों की व्यक्तिगत दूरी है, जिसे देश समझ चुका है। इससे बचने के लिये हर जगह साझा प्रयास किये जा रहे हैं। झारखंड का सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए आमलोगों की जरूरतों को पूरा करने के प्रयास कर रहा है। जिले में मास्क की जरुरत को देखते हुए जे.एस.एल.पी.एस की महिलाएं लगातार मास्क निर्माण के कार्य मे जुटी हैं। इसी संदर्भ में जिला प्रशासन के सहयोग से खरसावां प्रखंड के बेहरसाई गाँव की सखी मण्डल की दीदीयों द्वारा 605 मास्क बनाये गये। अब तक जिले में कुल 21043  मास्क का निर्माण किया जा चुका है। जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवा को मुहैया कराने के लिए तत्पर दुकानदार एवं उनके कर्मी के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा में जुटी जिला प्रशासन व पुलिस के जवानों के साथ अब सखी मंडल की दीदीयों का सहयोग सराहनीय है।  इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम से जिले में मास्क की जरुरत को पूरा किया जा सकेगा। इस तरह मास्क निर्माण के साझा प्रयास से अब सखी मंडल की महिलाएं सशक्त होकर स्वाबलंबी हो रही

दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री  बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विशेष ट्रेन चलाने का किया अनुरोध

Image
दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष ट्रेन के संचालन का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिये लाॅकडाउन के केन्द्र सरकार के निर्णय से प्रदेश में इस महामारी की रोकथाम में विशेष मदद मिली जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बहुत कम है। आशा है कि समन्वय एवं सहयोग से हम इस बीमारी पर जल्द ही विजय प्राप्त करने में सफल होंगे। बघेल ने कहा कि 29 अप्रैल को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा श्रमिकों, प्रवासियों के अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं जो कि प्रदेश में सामान्य स्थिति एवं आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने में मददगार साबित होंगे। आगे बघेल ने कहा कि अन्य प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की संख्या 1.6 लाख से ज्यादा है, जो लाॅकडाउन के कारण अपने मूल निवासों पर वापस नही आ पा रहें हैं।  इन श्रमिकों के आर्थिक एवं मानसिक स्थिति का ध्यान रखते हुए इनकी घर वापसी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।  बघेल ने कहा कि इन

भारत की आयुष पद्धतियों में है भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की बड़ी क्षमता-नितिन गडकरी

Image
भारत की आयुष पद्धतियों में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की एक बहुत बड़ी क्षमता है क्योंकि यहां सदियों से प्रचलित निदान एवं उपचार के वैकल्पिक तरीकों की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है। यह बात केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कही। गडकरी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की विभिन्न योजनाओं के तहत देश में आयुष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग एवंसिद्ध पद्धतियों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाना जरुरी है। गडकरी ने कहा कि भारतीय आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं सिद्ध पद्धति की अन्य देशों में बहुत मांग है, इसलिए मौजूदा उद्यमियों को इस अवसर का लाभ उठाकर वहां अपने क्लीनिक / आउटलेट खोलने चाहिए और निर्यात को सहारा देना चाहिए। वैश्विक स्तर पर आयुर्वेदिक उपचार और योग की भारी मांग को विशेष रूप से ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित मानव संसा