कृषि की नई तकनीक अपनाकर ये किसान कर रहे कम लागत में अच्छा मुनाफा
किसानी करके अच्छा जीवनयापन नहीं हो सकता, ऐसा हमारे देश के अधिकतर लोग सोचते हैं। यही वजह है कि गांवों से अधिकांश युवा कृषि को अपना भविष्य नहीं बनाते हुए बेहतर जिन्दगी के लिये नौकरी की तलाश में शहरों का रूख करते हैं। मगर कृषि को तकनीक से जोड़ा जाए तो यह भी आपको अच्छा जीवन दे सकता है, यह बात आत्मा कृषि विभाग से जुड़े किसान समझने लगे हैं। मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत पारूलिया पंचायत के रोहनीगोड़ा गांव के रहने वाले मंगल सोरेन प्रगतिशील किसान के रूप में जाने जाते हैं । मंगल सोरेन बताते हैं कि उनके पास 10 एकड़ की जमीन हैं जिसमें वे पहले पारंपरिक खेती किया करते थे लेकिन आत्मा-कृषि विभाग से जुड़कर अब वे सब्जी व दलहन की खेती करने लगे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सोरेन ने बताया कि प्रयोग के तौर पर पहले उन्होने 3 एकड़ खेत में मक्का , सरसों , चना , अरहर , टमाटर , फुलगोभी एवं बैगन की खेती किया जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हुई जिसके बाद वे अपना पूरा ध्यान सब्जी व दलहन की खेती में देने लगे साथ ही कुछ एकड़ में पारंपरिक खेती के रूप में अपने घर के लिए धान व गेहूं भी उपजाते हैं ।