गाँधी नगर की जनता अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी- मनीष सिसोदिया।
मीमांसा डेस्क, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाँधी नगर , गुजरात में 3 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले चुनावी हुंकार भरी | इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने गुजरात की जनता का भरोसा तोड़ उनके साथ विश्वासघात किया है | लेकिन आम आदमी पार्टी गाँधी नगर की जनता के समर्थन न से गुजरात में बदलाव की शुरुआत करेगी | आम आदमी पार्टी को सूरत में लोगों से जो भरोसा और विश्वास मिला है , गाँधी नगर की जनता भी ‘ आप ’ पर यही भरोसा दिखा रही है | ‘ आप ’ इस भरोसे के साथ गुजरात में जनता के हितों के काम कर बदलाव की शुरुआत करेगी | उन्होंने कहा कि गाँधी नगर के निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर , भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार , सूरत के ‘ आप ’ पार्षदों का काम और दिल्ली में ‘ आप ’ द्वारा किए गए काम के बीच है | और गाँधी नगर की जनता आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति को चुनकर अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी | मनीष सिसोदिया ने कहा कि...