Posts

Showing posts from September, 2021

गाँधी नगर की जनता अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी- मनीष सिसोदिया।

Image
  मीमांसा डेस्क, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता   मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाँधी नगर , गुजरात में 3 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले चुनावी हुंकार भरी | इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने गुजरात की जनता का भरोसा तोड़ उनके साथ विश्वासघात किया है | लेकिन आम आदमी पार्टी गाँधी नगर की जनता के समर्थन न से गुजरात में बदलाव की शुरुआत करेगी | आम आदमी पार्टी को सूरत में लोगों से जो भरोसा और विश्वास मिला है , गाँधी नगर की जनता भी ‘ आप ’ पर यही भरोसा दिखा रही है | ‘ आप ’ इस भरोसे के साथ गुजरात में जनता के हितों के काम कर बदलाव की शुरुआत करेगी | उन्होंने कहा कि गाँधी नगर के निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर , भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार , सूरत के ‘ आप ’ पार्षदों का काम और दिल्ली में ‘ आप ’ द्वारा किए गए काम के बीच है | और गाँधी नगर की जनता आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति को चुनकर अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी |  मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ल

पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल भी महत्वपूर्ण है- जिला उपायुक्त

Image
  चिन्मय दत्ता पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण रखता है। उन्होंने कहा कि आज का दौर में खेल दिनचर्या में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। आज हम पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ खेल के क्षेत्र को भी अपना आजीविका के रूप में चुनाव कर खेल के क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं।  जिला उपायुक्त ने कहा कि अगर आपको खेल के क्षेत्र में रुचि है तो उस पर ही मेहनत कर आगे बढ़ते हुए अपने जिले और अपने देश का नाम संपूर्ण विश्व में उज्जवल करें। चाईबासा स्थित सेंट जेवियर हिंदी मीडियम बालक विद्यालय पाताहातु में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में विशेष अतिथि के शामिल हुए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को हर्षत्साहित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने विद्यालय परिसर का भी अवलोकन किया तथा उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए विद्यालय संचालन करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की , प्रो कबड्डी खिलाड़ी   रोहित बलिया

करमा पर्व अपनी समृद्ध परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का प्रतीक है- मुख्यमंत्री झारखंड।

Image
  सुकांति साहू, रांची  17 सितंबर को रांची वीमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में प्रकृति एवं करमा के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए ।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व अपनी समृद्ध परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का प्रतीक है । हम इस पर्व के माध्यम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को और मजबूत बनाने का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि करमा सिर्फ त्यौहार मात्र नहीं है , बल्कि यह कई संदेश भी हमें देता है ।  यह पर्व मानव जीवन का प्रकृति से अटूट लगाव को   दर्शाता है । सदियों से मानव सभ्यता और प्रकृति के बीच के समन्वय को बताता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में चलना ही नृत्य है और बोलना ही गान है । करमा पर्व इसी की पहचान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करम राजा की पूजा की। मुख्यमंत्री ने   मांदर पर थाप दी तो छात्र छात्राओं के कदम थिरक रहे थे।

नर्सिंग में पुरूषों को भी मिले प्राथमिकता- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड।

Image
  चिन्मय दत्ता, रांची, राज्य में स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रिम्स रांची के लिए मास्टर प्लान तैयार करें, जिससे रिम्स को नया स्वरूप दिया जा सके। साथ ही , जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें। पंचायत स्तर पर भी ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो , इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि उन सड़कों या ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें जहां अधिक दुर्घटना होती है। ऐसे स्थानों पर ट्रामा सेंटर को प्राथमिकता दें। ताकि दुर्घटना में घायल लोगों का तत्काल उपचार सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों के एम्बुलेंस को एक प्लेटफार्म में लाने का कार्य करें। इन्हें जीपीएस प्रणाली से जोड़े। इससे सरकारी और निजी दोनों एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सके। निजी एम्बुलेंस के लिए उन्हें कार्य के बदले भुगतान करने की व्यवस्था हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नर्सिंग के क्षेत्र में पुरुषों को भी प्रोत

चौथी बार दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने का भाजपा नेता ने किया दावा

Image
  कुमार समत, नयी दिल्ली ,17 सितम्बर 2021( एजेंसी)   2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव होने हैं, जिसके लिये भाजपा, कांग्रेस एवं आप ने जोर शोर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आप विधानसभा में मिली बहुमत को निगम स्तर पर भी जुटाने में भिड़ी है तो वहीं एक दशक से तीनों निगमों पर राज कर रही भाजपा अपनी जीत के इतिहास को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे की कमियां लेकर जनता से रू ब रू हो रहे हैं। वहीं नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश वर्मा ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा चौथी बार दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतेगी। उमेश वर्मा ने यह दावा एक मुलाकात के दौरान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इसके लिए मन बना चुकी है। आप एवं कांग्रेस को इस बार फिर निराशा ही हाथ लगेगी।   दिल्ली प्रदेश भाजपा जे जे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे वर्मा ने कहा कि दिल्ली निगम चुनाव में स्लम बस्तियों के मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी एवं अमित शाह के नेतृत्व म

मल्लखम्भ में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं नारायणपुर के प्रतिभावान खिलाड़ी।

Image
  मीमांसा डेस्क,   नारायणपुर, छत्तीसगढ़।   पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, जमाना बदलने के साथ ही यह कहावत भी गलत साबित हो रही है। पढ़ाई-लिखाई जिन्दगी में ज्ञान और सलीका सिखाने का काम करती है, तो वहीं खेल-कूद अच्छे स्वास्थ्य के साथ अच्छा भविष्य भी बना सकती है। यह पिछले कई अरसे से साबित होती आ रही है। यही वजह है कि सरकारें भी इस दिशा में बढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने व उभारने के लिये प्रयास कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के   नारायणपुर जिले के ओरछा ( अबूझमाड़ ) के छोटे से गांव आसनार निवासी 12 वर्षीय मानु ध्रुव अपनी असाधारण प्रतिभा से मलखंब में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। मानु ने मल्लखंब जूनियर प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणी में अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 1 गोल्ड एवं राज्य स्तर पर 2 गोल्ड मेडल हासिल किये हैं। इसके साथ ही पूरी टीम को राष्ट्रीय स्तर पर 1 गोल्ड प्राप्त हुआ हैं। गौरतलब है कि मानु ध्रुव के पिता केराम ध्रुव अबूझमाड़ ओरछा के ग्राम आसनार में ही रहते हैं। इनके पिता खेती-किसानी करते हैं और मां दिहाड़ी मजदूरी करती है , जिस

झारखंड के सिमडेगा में स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल में दक्ष होंगे युवा।

Image
चिन्मय दत्ता,  रांची/सिमडेगा झारखण्ड का जिला सिमडेगा में अब युवा स्पोकेन इंग्लिश , बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल से सम्पन्न होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिमडेगा में कॅरियर काउंसलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर की शुरुआत की गई है , ताकि यहां के युवा केन्द्र की बेहतर सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने भविष्य को गढ़ सकें। युवाओं को एक ही छत के नीच कॅरियर काउंसेलिंग , स्पोकेन इंग्लिश , स्किल डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सुविधा मिल रही है। इस सेंटर में करियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर में युवाओं को विभिन्न प्रकार की नियुक्तियों में आवेदन प्रक्रिया की सुविधा मिल रही है। इसके लिए इंटरनेट युक्त दस कम्प्यूटर , लाईब्रेरी , कॉफी सेंटर , लाइव डेमो हेतु टीवी , प्रोजेक्टर की सुविधा रहेगी। हर सप्ताह खिलाड़ियों , दिव्यांग , बाल सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों , नियोजनालय के निबंधित युवक-युवतियों तथा सरकारी कर्मियों के कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट के कार्य किये जाएंगे। युवाओं को सभी स्किल से परिपूर्ण करने के लिये दक्ष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है , जो स्पोकेन इंग्लिश , बॉ

दिल्ली परिवहन निगम की पुरानी बसों के रख-रखाव में खर्च हो रहे हैं नये से ज्यादा पैसे-विजेन्द्र गुप्ता

Image
  मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली , 2 सितम्बर।  दिल्ली परिवहन निगम की सभी बसों की तकनीकी आयु पूरी हो चुकी है और उनको सड़क पर बनाए रखने के लिए दिल्ली सरकार जितनी राशि खर्च कर रही है , उससे 2000 नई बसों की खरीद की जा सकती है।   यह बात बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने कही है।    एक संवाददाता सम्मेलन में विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक हज़ार नई बसों की खरीद पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस हिसाब से अगर वह डी.टी.सी. बेड़े की सभी 3728 बसों को बदलने का तय करें तो कुल 1800 करोड़ रुपये खर्च आएगा जबकि इन पुरानी बसों के रखरखाव के लिए इससे ज्यादा राशि खर्च की जा रही है।   गुप्ता ने कहा कि 2015 से हर साल डीटीसी को लगातार घाटा हो रहा है। 2014-2015 में डीटीसी का घाटा 1,019 करोड़ रुपये था जो 2019-20 में यह बढ़कर 1,834 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इसके अलावा , ‘ आप ’ के सत्ता में आने के बाद पिछले 7 सालों में एक भी नई डी.टी.सी. बस को नहीं जोड़ा गया है। डीटीसी का घाटा नई ऊंचाइयां छू रहा है , जबकि बसों की संख्या घट रही है जिससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है।  विधायक ने आरोप लगाते हुए