Posts

Showing posts from April, 2021

सम्पत्ति के लिये प्रेमी संग भाभी ने की देवर की हत्या, गुत्थी सुलझाकर सरायकेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
 सुकांति साहू  22 अप्रैल को सीनी ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव के समीप की झाड़ियों में मिले 30 वर्षीय राजू कैवर्त के शव मामले का खुलासा करते हुए  सरायकेला-खरसांवा पुलिस ने राजू की 27 वर्षीय भाभी सरिता कैवर्त को उसके प्रेमी अमीर हुसैन और उसके साथी शेख समशेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस कांड में इस्तेमाल किये गये चाकू, मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया जाता है कि राजू कैवर्त की बड़ी भाभी ने संपत्ति हड़पने की नीयत से अपने देवर की साजिश के तहत हत्या करवा दी। बताते चलें कि राजू की जिस दिन सगाई थी, उसी दिन उसका शव कमालपुर गांव के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया था। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वैसे वह 20 अप्रैल से ही घर से गायब था। इसे लेकर मृतक के पिता बरजो कैवर्त ने 21 अप्रैल को सीनी ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। दूसरे दिन 22 अप्रैल की सुबह सीनी पुलिस शिविर से पता चला कि कमलपुर गांव के पास एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। यह राजू कैवर्त का शव था जिसकी पहचान उसके पिता बरजो कैवर्त ने की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान मे

48 साल के हुए मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

Image
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय  क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज 48 साल के हो गए। उन्होंने सिर्फ भारतीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में अपनी एक जगह बना ली है जहाँ पहुंचने के लिए कई खिलाड़ी ख्वाब देखते हैं।  24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे इस लड़के के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये आगे जाकर पूरे क्रिकेट जगत पर राज करेगा। राजापुर  के मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन  के नाम पर रखा था। सचिन के पिता मराठी स्कूल में शिक्षक थे । उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित किया था। सन् 1989  में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के पश्चात् उन्होंने बल्लेबाजी में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट  में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट  में 14000  से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं।  एक दिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक

स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन की आपूर्ति रुकने से होंगे लोगों के रोजगार प्रभावित, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की निर्णय पर पुनर्विचार की मांग

Image
  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि राज्य में इस्पात उद्योगों की अधिकता को देखते हुए औद्योगिक ऑक्सीजन के उत्पादन और उसके उपयोग की अनुमति दी जाए ,  जिससे अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव न पड़े और इन उद्योगों से जुड़े हज़ारों परिवारों के समक्ष रोज़गार क़ा संकट न उत्पन्न हो।   कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जिस तरह ऑक्सीजन की कमी लोगों की जान पर आफत बनकर आई, उसे दूर करने के लिये केन्द्र सरकार ने उद्योगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति पर सोमवार से अगले आदेश तक के लिये रोक लगा दी है।  इसे लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन की आपूर्ति रुकने से हज़ारों लोगों का रोज़गार प्रभावित होगा   ,  इसलिये निर्णय पर पुनर्विचार की जरूरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए आठ नई औद्योगिक इकाइयों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। प्रदेश में कुल   29  यूनिटों द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है।  राज्य की जरूरत के बाद का अतिरिक्त ऑक्सीजन हम दूसरे राज्यों को भी दे रहे हैं। बघेल ने प्रधानमंत्

वीकेंड कर्फ्यू में राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घरों में बंद रहे लोग

Image
दिल्ली में कल शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुए वीकेंड कर्फ्यू का आज दूसरा दिन है जब दिल्ली वासियों में इसे लेकर गंभीरता को देखा जा सकता है। चाहे मुहल्ला हो या फिर सोसाईटी, हर तरफ लोग अपने घरों में ही बंद नजर आये वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। जगह-जगह पुलिस की चेकिंग पोस्ट पर रास्ते से गुजर रहे लोगों से निकलने की वजह पूछने के लिये रोकने का दृश्य तो कहीं कुछ बस स्टॉप पर बसों का इंतजार करते लोग नजर आये।  कुछ बसें गुजर रही हैं, मगर चढ़ने वाले काफी कम हैं। जरूरी सामान के लिये दुकानें खुली हैं, मगर लोग वहां तक जाने से बच रहे हैं, क्योंकि दो दिनों की तैयारी जैसे लोगों ने पहले ही कर ली है।  राजधानी में रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि जिस तरह कोरोना तेजी से राजधानी में फैल रहा है, लॉकडाउन का उचित विकल्प वीकेंड कर्फ्यू हो सकता है, क्योंकि छुट्टी के दिनों में यह भीड़ को तो रोकता ही है, प्रदूषण कम करने का भी यह एक बेहतरीन विकल्प है। वहीं कुछ लोगों के अनुसार बीते दिनों ज्यादातर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल को हल्के में लेना शुरू कर दिया था, वे मास्क एवं सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे थे, जिसके

यू.एन.आई.को लेकर "सेव यू.एन.आई मूवमेंट" ने लिये कई अहम फैसले

Image
  समत कुमार,  वरिष्ठ पत्रकार।   नयी दिल्ली ,17 अप्रैल 2021( एजेंसी)। देश की पुरानी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया(यू.एन. आई.) के अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्षरत "सेव यू.एन.आई मूवमेंट" ने कई अहम फैसले लिए हैं।    इस बारे में कोर कमेटी के सदस्य एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील संतोष कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में यू.एन. आई.बोर्ड में बदलाव का स्वागत करने के साथ इसे फिर से खड़ा करने के लिए हर संभव कोशिश करने का संकल्प दोहराया गया।    संतोष कुमार ने कहा कि इस बैठक से पहले बोर्ड के नए निदेशकों से मूवमेंट के साथियों ने चर्चा की और सभी तथ्यों को सामने रखा, अब निदेशक मंडल के सदस्यों के रचनात्मक पहल की जरुरत है। उन्होंने कहा है कि नया प्रबंधन विवादित मसलों को सुलझाने एवं संस्थान की तरक्की के लिए काम करेगा , ऐसी उम्मीद की जाती है।   उल्लेखनीय है , कि वर्ष 2012 में एक विवादित व्यक्ति को बोर्ड में लाये जाने के बाद से ही यू.एन.आई. की बर्बादी शुरू हो गयी। इसके चल अचल सम्पतियों की बिक्री का धंधा शुरू हो गया। कर्मचारियों का विभिन्न मदों का बकाया सौ करोड़ रुपये से

उप राष्ट्रपति ने दी युवाओं को प्रोटीन युक्त भोजन करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह।

Image
  कोविड से निपटने के लिए उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उचित रवैया को प्रोत्साहित करने और लागू करने का आह्वान किया ,  जिसके चलते देश में इस वायरस को रोकने पर सफलता मिली थी। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए  ‘ टेस्ट , ट्रैक और ट्रीट ’  की सिद्ध और विश्वसनीय रणनीति को नए सिरे से लागू करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उप राष्ट्रपति ने युवाओं को प्रोटीन युक्त भोजन करने और अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। देश में कोविड- 19 मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए नायडू ने आगाह किया कि स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा अनिवार्य रूप से भारी दबाव में आ जाएगा। उन्होंने  10  राज्यों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया ,  जिनकी कोरोना के मामलों के  85  प्रतिशत हिस्सेदारी है और जहां पिछले  14  दिनों में  89  प्रतिशत मौतें हुई हैं। यह स्वीकार करते हुए कि यह कठिन चुनौती का वक्त है ,  उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम पिछले साल की तुलना में आज बेहतर तैयार हैं क्योंकि पिछले एक वर्ष के दौरान देश ने बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है। उन

बाबा सहेब की जयंति पर आदित्यपुर में अल्पसंख्यक संगठन ने लिया पिछड़ों की मदद का संकल्प

Image
सुकांति साहू   14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की जयंति पर आदित्यपुर शेरे पंजाब के पास स्थित मुंगेर ज्वेल्स कोचिंग सेंटर भवन में ST,SC,OBC, एवं अल्पसंख्यक समाज के सभी वर्गों द्वारा मिलकर जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सभी ST,SC,OBC मोर्चा के सदस्यों ने प्रण लिया कि इस संगठन को काफी ऊंचाई तक ले जाने के साथ ही समाज के दलित पिछड़े वर्गों के लोगों के हर तरह के मदद में आगे आना है। उन्होंने यह भी तय किया किया कि संगठन के किसी भी साथी को कुछ भी परिशानी होती है सब को मिल कर हल करना है।   इस कार्यक्रम में समिति संरक्षक, प्रमोद कुमार सिंह , विशेष कुमार ऊर्फ बाबु तांती पूर्व मेयर प्रत्याशी आदित्यपुर नगर निगम एवं युवा तणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरायकेला , कौशलेन्द्र कुमार जदयू जिलाध्यक्ष सरायकेला , रिजवान खान वरीय नगर उपाध्यक्ष आदित्यपुर कोंग्रेस पार्टी , रमेश कुमार बालमूचो पूर्व जिलाध्यक्ष सरायकेला खरसावां मजदूर यूनियन टी एम सी , रविन्द्र शर्मा पूर्व कोल्हान अध्यक्ष नाई समाज , संतोष कुमार शर्मा राजद , गोतम प्रसाद राजद नेता , आर के अनील राजद नेता , चन्द्र शेखर सिंह राजद नेता , अन

पहले वैशाख से होती है बंगला नव वर्ष की शुरूआत

Image
  चिन्मय दत्ता,       ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार 14 या 15 अप्रैल को पहला वैशाख होता है। इस दिन को बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल में नव वर्ष के रूप में उत्सव के साथ मनाया जाता है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में इस अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित है।     दरअसल, भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना के बाद सम्राट गण हिजरी कैलेंडर के अनुसार कृषि कर वसूल करते थे, लेकिन हिजरी सन चांद पर निर्भर होने के कारण , कृषि फसलोत्पादन के अनुरूप नहीं था। तब कर वसूली के लिए मुगल सम्राट अकबर ने सन 593 में पहले वैशाख से नये कैलेंडर का शुभारंभ किया। सम्राट ने नए रूप में कैलेंडर का निर्माण कराया। सर्वप्रथम इसका नाम ' फसली सन ' था , कालांतर में ' बांग्ला सन ' के नाम से प्रचलित हुआ। अब यह सन 1428 में प्रवेश किया है।      सम्राट अकबर के साम्राज्य में जब पहला वैशाख का शुभारंभ हुआ था , उन दिनों सभी को चैत्र माह के अंतिम दिन तक कर , शुल्क इत्यादि जमा करना अनिवार्य होता। पहला वैशाख के दिन जमींदार गण अपने अंचल के आश्रितों को मिठाइयों के साथ शुभकामनाएं देते। उत्सवों का आयोजन होता। कालांतर में यह दि

कोविड 19 के दौरान ऑनलाइन विवाद समाधान की भूमिका महत्वपूर्णः जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

Image
  सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) में न्याय प्रदान करने की व्यवस्था के विकेंद्रीकरण , विविधता , लोकतंत्रीकरण और जटिलता को सुलझाने की क्षमता है। नीति आयोग के साथ आगामी और ओमिद्यार इंडिया द्वारा ओडीआर पर तैयार की गई पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम को वह संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि   कोविड- 19 ने हमारे जीवन को अकल्पनीय रूप से बदल दिया है , जिसमें अनिवार्य रूप से कोर्ट के कामकाज का तरीका भी शामिल है- प्रत्यक्ष सुनवाई से हटकर वर्चुअल हियरिंग शुरू हो गई। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा , ' यह बदलाव सभी के लिए- वकीलों , वादियों और यहां तक कि कोर्ट स्टाफ के लिए भी मुश्किल था। हालांकि यह प्रक्रिया शुरू में धीमी थी पर वर्चुअल सुनवाई की अवधारणा ने आखिरकार न्यायिक पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी जगह बना ली। ' महामारी के बाद प्रत्यक्ष सुनवाई की तरफ वापस लौटने के अनुरोध और प्रतिरोध के बावजूद , जस्टिस चंद्रचूड़ ने जोर देकर कहा कि ओडीआर समय की जरूरत है , इसके कई लाभ हैं। उन्होंने कहा कि ओडीआर पुस्तिका में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भारत में

छत्तीसगढ़ में प्रवेश के लिये 72 घंटे के भीतर कराये गये आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी

  नई दिल्ली ,  13   अप्रैल   2021   नोवेल कोरोना वायरस के नये वेरियन्ट के संक्रमण पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में रेल एवं हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व   72   घंटे के भीतर कराये गये आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा। इसके लिये सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा रेल एवं हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों हेतु कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है।  इस संबंध में  जिन यात्रियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी उन्हें घर जाने की अनुमति होगी। ऐसे यात्री जिनके पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। पॉजिटिव आने की स्थिति में नियमानुसार उन्हें स्थानीय क्वॉरेंटीन सेंटर में रखा जाएगा।   जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास निर्धारित समयावधि की आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी ,  उनकी कोविड टेस्ट जांच रेल्वे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर की जाएगी। कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी अनुसार संस्थागत क्वारेंटीन ,

नव वर्ष के प्रारंभ पर होता है प्रकृति का नव श्रृंगार

चिन्मय दत्ता भारत में वसंत ऋतु के अवसर पर नव वर्ष का प्रारंभ मानना इसलिए भी हर्षोल्लास पूर्ण है , क्योंकि इस ऋतु में चारों और हरियाली रहती है तथा नवीन पत्र-पुष्पों द्वारा प्रकृति का नव श्रृंगार किया जाता है। भारत की सांस्कृतिक इतिहास की दृष्टि से विक्रम संवत सर्वाधिक लोकप्रिय संवत है। इसकी लोकप्रियता के आधार पर भारत सरकार का वित्तीय वर्ष '1 अप्रैल से 31 मार्च ' निर्धारित है। चैत्र मास का वैदिक नाम है मधु मास। मधु मास मतलब आनंद बांटता वसंत का महीना। इस समय सारी प्रकृति में उष्णता बढ़ने लगती है, जिससे पेड़-पौधे, जीव-जन्तु में नया जीवन आता है। हिंदु नववर्ष की शुरूआत चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है। इसे नव संवत्सर या नव संवत कहते हैं। मान्यतानुसार ब्रह्माजी ने इसी दिन सृष्टि की रचना आरंभ की थी। इस दिन से विक्रम संवत के नये साल का आरंभ भी होता है। इस तारीख के महत्व को जानें तो इसी दिन सम्राट विक्रमादित्य ने अपना राज्य स्थापित किया था। इन्हीं के नाम पर विक्रम संवत का पहला दिन प्रारंभ होता है। ईसा से 57 वर्ष पूर्व हिंदू पंचांग के काल गणना प्रणाली पर आधारित स्थिति से वि