Posts

Showing posts from July, 2021

उद्योग ग्रामीणों का ध्यान रखें, ग्रामीण उद्योग का ध्यान रखेंगे- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखण्ड।

Image
  चिन्मय दत्ता, चाईबासा/रांची झारखण्ड के उद्योग का लाभ राज्यवासियों को भी मिले , इसके लिए कार्य होने चाहिए। क्षेत्र में लगने वाले उद्योग वहां के ग्रामीणों का ध्यान रखेंगे तो ग्रामीण भी अवश्य उनके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 29 जुलाई को एसीसी सीमेंट कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जाने के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सुखद क्षण है , इससे पूर्व 2013 में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। इस क्षेत्र में बड़े उद्योग आ रहें हैं। स्टील उद्योग स्थापित होने की प्रक्रिया में है। इससे भी क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। अब सब चीजों को नया स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। हेमंत सोरेन चाईबासा के पिल्लई सभागार में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन , शिलान्यास और परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में रोजगार का अभाव रहा। प्रतिष्ठान बंद रहे। राज्य के श्रमिक अपने गांव लौट रहे थे। मानो गरीबों पर पहाड़ टूट पड़ा हो। इस को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने कई योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की ता

खुंटपाणी प्रखंड अंतर्गत खाद आपूर्ति गोडाउन और सीएचसी अस्पताल का किया गया निरीक्षण, दौरे मे खुंटपानी प्रखंड अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रहे शामिल।

Image
  चिन्मय दत्ता,   सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं खाद्य   आपूर्ति विभाग लखन बीरूवा सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा एवं खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह हेंब्रोम ने खूंटपानी प्रखंड परिसर स्थित खाद्य आपूर्ति गोडाउन जाकर खाद्यान्न आपूर्ति एवं वितरण संबंधी   वस्तु स्थिति की वहां उपस्थित गोदाम प्रभारी अशोक निषाद से जानकारी ली। गोदाम की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है, छत से पानी रिसने के कारण अनाज से भरी बोरियां बर्बाद हो रही हैं।  जगह-जगह चटकी दीवार से चूहा घुसकर बोरियां काट रहा है। कमजोर दीवार कभी भी गिर सकती है । सांसद प्रतिनिधयों को यह भी पता चला कि 8000 क्विंटल अनाज आवंटन होता है उससे आधी से भी कम अर्थात ढाई हजार क्विंटल अनाज रखने की ही व्यवस्था गोडाउन में है। ब्लॉक में चावल के साथ गेहूं का भी आवंटन पिछले 2 महीने से शुरुआत की गई है उसे रखने की भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ।    दौरे के क्रम में खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु सीएचसी अस्पताल जाकर भी वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई । प्रभारी डॉक्टर ज्ञासुद्दीन ने जानकारी

एसडीजी चैपाल के राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर बने सामाजिक उद्यमी संजय राय शेरपुरिया।

Image
मीमांसा डेस्क, नई  दिल्ली -   वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान जब पूरे देश में मानवता कराह रही थी तो जन भागीदारी से जन कल्याण के लिये किये गये अकल्पनीय सामाजिक कार्यों के लिये शनिवार को जाने-माने समाजसेवी और उद्यमी संजय राय शेरपुरिया का  राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी कला केंद्र में सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर यूनाइटेड नेशन से जुड़ी एसडीजी चैपाल संस्था द्वारा संजय राय शेरपुरिया को इस समारोह में नेशनल ब्रांड एम्बेसडर घोषित करके सम्मान किया।    इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में इंदिरा गांधी कला केंद्र के अध्यक्ष पद्मश्री राम बहादुर राय ने संजय राय को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय में गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मानवता की सेवा की है वह सराहनीय है। अतिथि विशेष नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने संजय राय शेरपुरिया के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब महामारी पूरे देश में अपने चरम पर थी और हर व्यक्ति अपने जीवन की सुरक्षा के बारे में चिंतित था, ऐसे समय में संजय राय ने गाजीपुर जिले के गांव-गांव जाक

आगरा से हुआ ‘बुलेट रानी’ वेबसीरीज का आगाज, एंटी रैगिंग का सन्देश देगी यह सीरीज।

Image
  मनोज त्रिपाठी, आगरा :  एंटी रैगिंग कैम्पेनिंग की शुरूआत पर आधारित वेबसीरीज ‘ बुलेट रानी ’ एक हफ्ते तक आगरा में शूटिंग होगी, जिसमें आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिलने वाला है। इसी के मद्देनजर   ओटीटी प्लेटफॉर्म फ़िल्मी टाकीज एवं पूजा प्रोडक्शन हॉउस की ओर से वेब सीरीज बुलेट रानी का पहला मुहूर्त शॉर्ट वेब सीरीज की कास्ट के साथ शनिवार को   फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज रिसोर्ट के सामने पर फिल्माया गया। लाइट , कैमरा , एक्शन बोलते हुए वेबसीरीज बुलेट रानी की क्लिप-बोर्ड से वेब सीरीज की यूनिट के साथ मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश , भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन , पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर ने श्रीगणेश किया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता रविकांत दुबेश , अभिनेत्री समीक्षा भटनागर , अन्नत जोग , ब्रज गोपाल , लतिका राज , सावी बिष्ट , निर्देशक तुषार अमरीश गोयल , निर्माता नितिन दुबे , सह निर्माता पूजा दुबेश , एक्शन डाइरेक्टर निशांत खान और छायांकन नागेंद्र शुक्ला मीडिया से मुखातिब हुए। वेबसीरीज के निर्देशक व लेखक तुषार अमरीश गोयल ने बताया कि वेबस

10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने वाले सामाजिक संगठन- सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट ने किया 13वां स्थापना दिवस पर पैनल डिस्कशन का आयोजन।

Image
  मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली एक तरफ जहां कोविड 19 के प्रकोप ने आम जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे लोग और संस्थाएं निरंतर इस भयावह स्थिति से निकलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनमें से ही एक संस्था सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट है, जो कोविड के दौरान उन विशेष वर्ग के लिये काम कर रहा है, जो किसी शारीरिक कमी के चलते सामान्य दौड़ में पीछे छूट जाते हैं। 2008 से 10 लाख से अधिक विकलांग व्यक्तियों (PwDs) को सशक्त बनाने वाले एक सामाजिक संगठन- सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट ने तुरंत कोविड-19 के बाद के नए सामान्य को देखते हुए सक्रियता दिखाई। वक्त की नब्ज को समझते हुए लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही संस्था ने दिव्यांगों के लिए वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की। तब से अब तक 5,000 से अधिक लोगों को ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से डिजिटल रूप से सशक्त बनाया है। अच्छी बात यह है कि उनमें से 3,000 विकलांगों को वर्क फ्रॉम होम विकल्प के साथ कॉर्पोरेट घरानों ने काम पर रखा है। पिछले 13 वर्षों में सार्थक ने 22,000 से अधिक विकलांगों को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के साथ सशक्त बनाया है और

राष्ट्रीय यूनियन यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की दिल्ली इकाई ने की तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति।

Image
  कुमार समत नयी दिल्ली ,( एजेंसी)।   राष्ट्रीय यूनियन यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन( UIJA) की दिल्ली इकाई ने हाल ही में तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इनमें रवि शंकर सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष , अर्चना सिंह को महासचिव एवं नजीम अहमद को सचिव नियुक्त किया है। इन्हें यूनियन की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विवेकानंद चौधरी ने नियुक्त किया है। गौरतलब है कि ये नियुक्तियां संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेन्द्र दाधिच के निर्देश पर की गयी है। इससे पूर्व कई दिग्गज एवं जुझारू पत्रकार यूनाइटेड इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन( UIJA) के राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर पदाधिकारी चुने गए थे, जिनमें राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राज्य स्तर पर अध्यक्षों के पद पर नियुक्ति की गई।    

पानी-पानी हुई दिल्ली, लेकिन फिर भी लोग पीने के साफ पानी को तरसे।

Image
  नई दिल्ली , 19 जुलाई। मीमांसा डेस्क,  पहली ही बरसात ने दिल्ली के छोटे-बड़े नालों में उफान ला दिया और अनेक कॉलोनियों सहित सड़कों पर पानी जमा हो गया।   दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 15 दिनों की देरी से आए मानसूनी बादलों ने पहले ही दिन पानी-पानी कर दिया , लेकिन इसके बावजूद लाखों लोगों को साफ पीने के पानी की कमी को बराबर झेलनी पड़ी।   इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पहली ही बरसात ने दिल्ली को ऐसा धोया है कि ‘ वर्ल्ड क्लास ’ दिल्ली में जगह-जगह टापू नज़र आने लगे हैं। हमने तो पहले ही दिल्ली सरकार को आगाह किया था और साथ ही कई सूझाव भी दिए थे ताकि मानसून आने से पहले सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लें लेकिन दूसरे राज्यों में चुनावी पर्यटन में व्यस्त केजरीवाल और उनके मंत्री इस बात को भी अनदेखा कर दिया जिससे आज स्थिति बद से बदतर हो गई है।     उन्होंने कहा कि दिल्ली में हल्की बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है जिससे कई क्षेत्रों में गाड़ियां फंस गई है। प्रहलादपुर , मूलचंद , आई.टी.ओ. , रामलीला मैदान , प्रगति मैदान , गीता कॉलोनी , द्वारका , नजफगढ़ , मॉडल टा

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान।

Image
  चिन्मय दत्ता,  चाईबासा, झारखंड के सिंहभूम जिला भर में विभिन्न पेट्रोल पंप पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर पेट्रोल पंप पर तेल लेने आए हुए ग्राहकों से हस्ताक्षर लिये गये।   इसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के   निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी 18 प्रखंडों दो नगर क्षेत्र में कार्यक्रम प्रभारी ज्योतिष यादव देखरेख में किया गया।   प्रभारी ज्योतिष यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अब जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है।  जिस तरह से पिछले एक साल में 67 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी , उससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी से हर आवश्यक वस्तु की कीमतें भी बढ़ गयी हैं , जिससे लोगों का आक्रोश केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मुद्दे को लेकर देशव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है , सोनिया-गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी जनभा