उद्योग ग्रामीणों का ध्यान रखें, ग्रामीण उद्योग का ध्यान रखेंगे- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखण्ड।
चिन्मय दत्ता, चाईबासा/रांची झारखण्ड के उद्योग का लाभ राज्यवासियों को भी मिले , इसके लिए कार्य होने चाहिए। क्षेत्र में लगने वाले उद्योग वहां के ग्रामीणों का ध्यान रखेंगे तो ग्रामीण भी अवश्य उनके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 29 जुलाई को एसीसी सीमेंट कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जाने के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सुखद क्षण है , इससे पूर्व 2013 में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। इस क्षेत्र में बड़े उद्योग आ रहें हैं। स्टील उद्योग स्थापित होने की प्रक्रिया में है। इससे भी क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। अब सब चीजों को नया स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। हेमंत सोरेन चाईबासा के पिल्लई सभागार में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन , शिलान्यास और परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में रोजगार का अभाव रहा। प्रतिष्ठान बंद रहे। राज्य के श्रमिक अपने गांव लौट रहे थे। मानो गरीबों पर पहाड़ टूट पड़ा हो। इस को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने कई योजना ग्रामीण क्षेत्रों में श...