बिहार में जैसा विकास होना चाहिये वैसा नहीं हो पायाः सांसद दुबे

नवेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार। नई दिल्ली ,22 अगस्त 2021( एजेंसी)। राज्य में वर्ष 2005 से पहले जंगल राज था। वहां राजग की सरकार बनने के बाद स्थिति में बदलाव आया है। हालांकि जिस तरह से विकास होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया है। यह बिल्कुल सही है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश चंद्र दुबे ने यह बात "यूनाइटेड बुलेटिन"को दिए एक इन्टरव्यू के दौरान में कही। बिहार के अलावा विभिन्न मुद्दों पर बोलते हुए सांसद ने आतंकवाद पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है और उसके समर्थक कट्टरपंथियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। ऐसे तत्वों को देश छोड़ देना चाहिए। उन्होंने सपा के एक सांसद एवं महबूबा मुफ्ती के तालिबान के समर्थन में हाल में दिए गए बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में ही संभव है , क्योकि यहां बोलने की आजादी है। वैसे भारत सदैव आतंकवाद के खिलाफ रहा है और तालिबान एक आतंकवादी संगठन है। सांसद दुबे ने कहा कि तालिबान जैसे संगठनों के हिमायती कट्टरपंथियों को देश छोड़ देना चाहिए अन्यथा यहां उन्हें देश के संविधान एवं का