एसजेवीएन और नीपको ने किए भारत एवं विदेश में संयुक्त रूप से विद्युत परियोजनाओं को खोजने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली: 27 जून,2019
सीपीएसई कॉन्कलेव 2018 में, भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू इंडिया 2022 के विज़न को रेखांकित किया है । इस विज़न को प्राप्त करने के लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण पैरामीटर के रूप में अधिकतम भू-सामरिक पहुंच पर जोर दिया I तदनुसार, एसजेवीएन लिमिटेड ने नीपको के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है I समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नन्द लाल शर्मा तथा नीपको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री ए.जी.वेस्ट खरकोंगोर ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए I
समझौता ज्ञापन एक लचीला तंत्र उपलब्ध कराता है जिसके तहत दोनों पक्ष भारत के उत्तर-पूर्व तथा पूर्वी राज्यों में तात्कालिक फोकस के साथ भारत एवं विदेश में विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए मिलकर कार्य और सहयोग करेंगे I दोनों पक्षों ने संयुक्त उपक्रमों (जेवी), विशेष उद्देश्य इकाईयों (एसपीवी) तथा संकाय के रूप में एक गठबंधन में कार्य करने पर भी सहमति व्यक्त की है I इन इकाईयों में प्रत्येक पक्ष के पास न्यूनतम 26% स्वामित्व होगा I