सम्पत्ति के लिये प्रेमी संग भाभी ने की देवर की हत्या, गुत्थी सुलझाकर सरायकेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 सुकांति साहू

 22 अप्रैल को सीनी ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव के समीप की झाड़ियों में मिले 30 वर्षीय राजू कैवर्त के शव मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला-खरसांवा पुलिस नेराजू की 27 वर्षीय भाभी सरिता कैवर्त को उसके प्रेमी अमीर हुसैन और उसके साथी शेख समशेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस कांड में इस्तेमाल किये गये चाकू, मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया जाता है कि राजू कैवर्त की बड़ी भाभी ने संपत्ति हड़पने की नीयत से अपने देवर की साजिश के तहत हत्या करवा दी।

बताते चलें कि राजू की जिस दिन सगाई थी, उसी दिन उसका शव कमालपुर गांव के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया था। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वैसे वह 20 अप्रैल से ही घर से गायब था। इसे लेकर मृतक के पिता बरजो कैवर्त ने 21 अप्रैल को सीनी ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। दूसरे दिन 22 अप्रैल की सुबह सीनी पुलिस शिविर से पता चला कि कमलपुर गांव के पास एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। यह राजू कैवर्त का शव था जिसकी पहचान उसके पिता बरजो कैवर्त ने की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी। इसी का नतीजा निकला कि एक टीम गठित करके सरयाकेला पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को घर दबोचा।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।