पत्रकार को जेल भेजे जाने के मामले में एसोसिएशन ने की डीआईजी कोल्हान को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सरायकेला के पत्रकार बसंत साहू को जेल भेजे जाने के मामले में आज डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।


आज एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर परिसदन में कोल्हान डीआईजी को एसोसिएशन के कोल्हान अध्यक्ष शंकर गुप्ता द्वारा ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें बसंत साहू प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।


 डीआईजी ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए जांचकर उचित कार्रवाई करेंगे और पत्रकार के साथ अवश्य न्याय होगा। मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,प्रदेश महासचिव सुनील पांडे,कोल्हान महासचिव राज बिहारी मंडल,सरायकेला जिला अध्यक्ष रविकांत गोप, मोहम्मद कलीम उद्दीन,अभिजीत सेन सहित अन्य कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।



इसके अलावा इस मामले में जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वी श्रीनिवास ने भी डीआईजी राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा है। उनके साथ मुख्य रूप से पत्रकार अन्नी अमृता,अंजनी पांडे,नानक सिंह,प्रभात कुमार,राज किशोर सिंह टिंकू, मोहम्मद अनवर, जावेद खान,मनोज सिंह,धनंजय कुमार सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।


ज्ञापन सौंपने के दौरान सभी पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा रखा था।  ज्ञापन सौंप कर बाहर निकलने के बाद सभी पत्रकारों ने कहा कि बसंत साहू की रिहाई होने तक हम सभी लगातार विरोध प्रदर्शन विभिन्न चरणों में करते रहेंगे।


दरअसल, प्राप्त जानकारी के अनुसार चौका के पत्रकार बसंत साहू द्वारा सरायकेला उपायुक्त से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी को फोन पर टेप कर वायरल करने पर मामला दर्ज कर बसंत साहू को चौका थाने द्वारा जेल भेजा गया है। इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराएं लगाकर जिस प्रकार आनन फानन में पत्रकार को जेल भेजा गया उससे पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों में काफी रोष व्याप्त हो गया है।


 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड