कोरोना से बचाव के लिये लिये सखी मण्डल की दीदीयां कर रही हैं, मास्क तैयार

कोरोना से जंग में सबसे बड़ा हथियार मास्क, सेनिटाईजर और लोगों की व्यक्तिगत दूरी है, जिसे देश समझ चुका है। इससे बचने के लिये हर जगह साझा प्रयास किये जा रहे हैं। झारखंड का सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए आमलोगों की जरूरतों को पूरा करने के प्रयास कर रहा है।


जिले में मास्क की जरुरत को देखते हुए जे.एस.एल.पी.एस की महिलाएं लगातार मास्क निर्माण के कार्य मे जुटी हैं। इसी संदर्भ में जिला प्रशासन के सहयोग से खरसावां प्रखंड के बेहरसाई गाँव की सखी मण्डल की दीदीयों द्वारा 605 मास्क बनाये गये। अब तक जिले में कुल 21043  मास्क का निर्माण किया जा चुका है।


जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवा को मुहैया कराने के लिए तत्पर दुकानदार एवं उनके कर्मी के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा में जुटी जिला प्रशासन व पुलिस के जवानों के साथ अब सखी मंडल की दीदीयों का सहयोग सराहनीय है।  इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम से जिले में मास्क की जरुरत को पूरा किया जा सकेगा।


इस तरह मास्क निर्माण के साझा प्रयास से अब सखी मंडल की महिलाएं सशक्त होकर स्वाबलंबी हो रही हैं। इस बारे में जेएसएलपीएस की दीदीयों का कहना है कि हित के कार्य में जुड़ने से एक अलग ही उत्साह का संचार होता है। इस सकारात्मक ऊर्जा से निश्चित ही कोरोना वायरस के विरुद्ध इस जंग में सहायता मिलेगी। 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।