कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर करते थे सामान की चोरी, खरसावॉं पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।

सुकांति साहू, सरायकेला खरसावां


खरसावॉं थाना में पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बुरूडीह स्थित बंड पड़े अभिजीत कम्पनी में कुछ लोगों द्वारा कॉपर, लोहा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में 31 जुलाई 2021 को तीन चोरों को खरसांवा पुलिस ने तीन चोरों को रंगे हाथ पकड़ा। इसके चार दिन बार फिर ऐसी ही वारदात हुई जब 4 अगस्त को रात्रि में चोरी के बाद गोली फायर की गई। लगातार हो रहे इन घटनाओं को लेकर खरसांवा पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष छापामार टीम का गठन कर त्वरीत कार्रवाई करते हुए जीवन होनहागा को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने दूसरे साथियों का भी नाम लिया। 
उसकी निशानदेही पर सरायकेला कोर्ट के पास से अन्य अभियुक्त मो.हीरा, एवं उदय हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ पर पता चला कि 4 अगस्त को अभिजीत कम्पनी में जो चोरी व फाइरिंग कि घटना हुई, उसमें संदिग्ध खरसावॉं के कदमडीहा में छिपे थे, जिन्हें कदमडीहा के भाड़े के मकान से गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से मिलकर सामान चोरी करते हैं। इस बारे में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की मिली भगत की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सभी आरोपियों के नाम पहले से ही कई आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं।  

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड