पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान।

 चिन्मय दत्ता, चाईबासा,


झारखंड के सिंहभूम जिला भर में विभिन्न पेट्रोल पंप पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर पेट्रोल पंप पर तेल लेने आए हुए ग्राहकों से हस्ताक्षर लिये गये।  इसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के  निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी 18 प्रखंडों दो नगर क्षेत्र में कार्यक्रम प्रभारी ज्योतिष यादव देखरेख में किया गया।  प्रभारी ज्योतिष यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अब जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। 

जिस तरह से पिछले एक साल में 67 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी, उससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी से हर आवश्यक वस्तु की कीमतें भी बढ़ गयी हैं, जिससे लोगों का आक्रोश केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मुद्दे को लेकर देशव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, सोनिया-गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी जनभागीदारी से इसे जनआंदोलन बनाने में जुटी है और जब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।


इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लूट का हर आम व्यक्ति पर खासा असर पड़ा है । एक सर्वे के अनुसार देश में 79 प्रतिशत परिवारों की आमदनी में पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई है, लेकिन खर्च में बढ़ोत्तरी हुई है । वहीं लोगों का बचत भी 49 प्रतिशत घट गया है ।

वहीं कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि देश की जनता अब सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार से यह मांग शुरू करने लगी है कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया जाए, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार लोगों की मांग की अनदेखी कर रही है। पिछले एक वर्ष में पेट्रोल की कीमत में 25 फीसदी और डीजल की कीमत में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गयी है।


 हस्ताक्षर अभियान में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई ,  सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , शंकर बिरुली , ओबीसी प्रकोष्ट चेयरमैन चंद्रशेखर दास , शिक्षा विभाग चेयरमैन बीएन पूर्ती , मानवधिकार चेयरमैन लियोनार्ड बोदरा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो०सलीम , विस अध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम , रुप सिंह बारी , दुर्गाचरण बानरा , दुम्बी बारी , विक्रमादित्य सुंडी , अनिल देवगम , सुशील कुमार दास , मास गोप आदि उपस्थित थे ।

 

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।