विधायक आतिशी ने ओखला फेज 3 औद्योगिक क्षेत्र से लघु उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के समाधान के आदेश दिये।
मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली।
कालकाजी की विधायक आतिशी ने ओखला फेज 3 औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया जहां उन्होंने लघु उद्योगपतियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उद्योगपतियों ने अपनी समस्या का खुल कर ज़िक्र किया । लघु उद्योगपतियों के साथ पहली बैठक में, विधायक आतिशी ने तुरंत उनकी सभी समस्याओं को दूर कराने का आदेश दिया।
कालकाजी की विधायक आतिशी द्वारा बड़े पैमाने पर रीसायकल
मशीन लगा कर सीवर लाइन को खोलने , स्ट्रीट लाइट की समस्या ,पर्याप्त
पानी की आपूर्ति की समस्या को लेकर तत्कालीन आदेश भी दिया गया तथा प्रॉपर्टी के फ्री
होल्डिंग्स को ले कर भी DSIDC के साथ बैठक करने का निर्णय भी लिया गया।
इसके बाद विधायक द्वारा जल बोर्ड से भी बात कर वाटर ओवरफ्लो की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने का भरोसा दिलाते हुए बोरिंग होल जल्द से जल्द लगवाने के निर्णय भी दिया गया। स्ट्रीट लाइट की मांग पर विधायक आतिशी ने बताया कि कमर्शियल प्रॉपर्टी के चलते उद्योगपतियों को अपनी बिल्डिंग पर स्ट्रीट लाइट लगवानी होगी। कई उद्योगपति अपनी फैक्ट्री पर लाइट लगवाने के लिए आगे आये।