सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिये 18 जनवरी से शुरू हो रहा सड़क सुरक्षा माह

 

सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये आज 18 जनवरी से सड़क सुरक्षआ माह की शुरूआत की जा रही है। इस कार्यक्रम को देश भर में आम जनताविशेषकर युवाओं में सड़क सुरक्षा को बेहतर करने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही इसका उद्देश्य सभी पक्षकारों को सड़क सुरक्षा में उनका योगदान बढ़ाने का उन्हें अवसर देना भी है।

गौरतलब है कि  इस महीने के दौरान स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ चालकों और सड़क का उपयोग करने वाले आम लोगों के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सड़क दुर्घटना के कारणों और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों को रेखांकित किया जाएगा।

 इन गतिविधियों में सड़क सुरक्षा से जुड़े बैनरवॉकथॉननिर्देशक संकेतकों और प्रचार पुस्तिका प्रदर्शित की जाएंगी। सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों में राज्य सरकारों के विभिन्न विभागपरिवहन विभागपुलिसपीडब्‍ल्‍यूडीस्वस्थ्यशिक्षानगर निकायों के साथ-साथ वाहन निर्माता और विक्रेताट्रांसपोर्ट संगठनचिकित्सकपीएसयूव्यावसायिक संगठन और विभिन्न एनजीओ भाग ले रहे हैं।

 

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।