आज पहले स्थान के लिए भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स


आईपीएल में आज पहले स्थान के लिए चेन्नई में भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स। इस समय कोलकाता पहले और चेन्नई और दुसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने अपने पाँच में से चार मुक़ाबले जीते हैं। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच जीतकर आईं है। चेन्नई ने जहाँ पंजाब को 22 रनों से हराया था वहीँ केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था। चलिए दोनों टीमों की ताक़त और कमजोरिओं पर नज़र डालें -


1) कोलकाता नाइट राइडर्स


   


ताक़त -


क) इस साल कोलकाता के अच्छे प्रदर्शन का राज़ हैं आंद्रे रसल। उन्होंने इस साल टीम में अपना कद बहुत ऊँचा कर लिया है। जब वह बैटिंग करने आते हैं तो सारे कप्तान अपने गेंदबाज़ों को अच्छी गेंदबाज़ी करने की नसीहत देने लगते हैं। 


ख) कोलकाता की गेंदबाज़ी भी बहुत अच्छी रही है, सभी गेंदबाज़ अपना रोल अच्छे से निभा रहे हैं। 


कमज़ोरी - 


क) कोलकाता का मिडिल आर्डर इस बार वैसा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहा है जैसा उन्होंने पिछले साल किया था। बैटिंग बहुत हद तक रसल पर ही निर्भर रही है। 


2) चेन्नई सुपर किंग्स 


 


ताक़त -


क) चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं, कप्तानी और विकेट कीपिंग में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस आईपीएल में वह हमें विंटेज धोनी की भी झलके दिखा रहे हैं। 


ख) चेन्नई की कामयाबी में स्पिनर्स का भी बहुत बड़ा हाथ है। इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा की तिकरी ने कई बल्लेबाज़ों को चकमा दिया है। 


कमज़ोरी -


क) चेन्नई की टीम की औसत उम्र 30 साल है और इसी वजह से चेन्नई की फील्डिंग का स्तर गिरा है। उन्होंने फील्ड पर कई मौके गवाएँ हैं।     


 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।