जरूरतमंदों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने किया कंबल वितरण।

 चिन्मय दत्ता, चाईबासा।

 सामाजिक कार्यकर्ता एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर दिनांक 26 नवंबर 2021 शुक्रवार की रात में जरूरतमंदों के बीच स्थानीय बस स्टैंड चौक, रेलवे कॉलोनी के समीप फुटपाथ में, गांधी मैदान चौक, अमला टोला एवं अन्य चौक चौराहों में कंबल का वितरण किया गया। 


इस संबंध में राजाराम गुप्ता ने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार गुप्ता, सुमित पोद्दार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता के द्वारा पिछले 15 वर्षों से अक्सर जरूरतमंदों के इलाज के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने का नेक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यथासंभव सामाजिक कार्यों के बदौलत लोगों की सहायता करने का भरसक प्रयास करता रहूंगा।

Popular posts from this blog

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर