दिल्ली में मनाई गई बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंति।

 


मीमांसा डेस्क,

महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती 21 अक्टूबर को दिल्ली में स्वर्णिम भारत निर्माण के द्वारा अखिल भारतीय भुमिहार महासभा के आयोजक मनीष शेखर की अध्यक्षता में मनाई गई। इस जयंती समारोह का उदघाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर कई प्रबुद्ध व्यक्तियों ने अपने विचार रखे, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता समाजसेवी रामनगीना सिंह, भारत सरकार के सेवानिवृत अधिकारी प्रो एस डी राय, सुप्रिम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड नवीन कुमार, उद्योगपति संजय राय शेरपुरिया, विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव  विपिन कुमार,हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुन्ना कुमार शर्मा, स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान वाहिनी के अध्यक्ष रविन्द्र रंजन, भारत सरकार के अधिकारी  गोपालजी राय आदि प्रमुख थे।


 समारोह में 12 लोगों को इमर्जिंग बिजनेस लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण मौके पर श्री बाबू के जीवन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्वी चम्पारण से केशव कृष्ण के द्वारा लाया गया चम्पा का पौधा भी गांधी शांति प्रतिष्ठान में लगाया गया।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।