राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में तेज प्रताप एवं जगतानंद का नाम नहीं।
मीमांसा डेस्क,
नयी दिल्ली ,
बिहार में दो विधान सभा सीटों पर हो
रहे उपचुनाव के लिए राज्य में प्रमुख विपक्षी दल राजद के स्टार प्रचारकों की सूची
में पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के नाम नहीं होने से कार्यकार्ता से लेकर वोटर भी
हैरान हैं।
राजद की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को
सौंपी गई सूची में 20 नेताओं के नाम है,लेकिन पार्टी
में युवाओं पर पकड़ रखने वाले पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज
प्रताप यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,वरिष्ठ नेता
शिवानंद तिवारी एवं महिला वोटरों पर छाप छोड़ने वाली सांसद मीशा भारती का नाम नहीं
होने से कार्यकार्ता से लेकर वोटर भी हैरान हैं।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि इन
नेताओं का नाम इस सूची में नहीं होना हैरानी की बात है,लेकिन तेजस्वी
जी अकेले सब कुछ संभाल लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों सीटों पर राजद के
प्रत्याशी होने से जीत की संभावना बढ़ गयी। उन्होंने यह भी कहा कि विधान सभा चुनाव
के दौरान राजद अगर कांग्रेस को 70 के जगह 25 सीटें देती तो
आज राज्य में 150 की बहुमत वाली महागठबन्धन की सरकार होती।