पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया।
नयी दिल्ली,1(एजेंसी)। यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन(UIJA)की कल यहाँ हुयी बैठक में पत्रकारों एवं गैरपत्रकारों
के हितों की रक्षा के लिए हाल ही में दिल्ली में हुई यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट
एसोसिएशन(UIJA)की बैठक में संघर्ष
तेज करने का संकल्प लिया गया।
संगठन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेंद्र दाधिच के निर्देश पर नयी दिल्ली के वी.पी.हॉउस में
बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. समरेंद्र पाठक ने की। बैठक में
पत्रकार एवं राजद दिल्ली प्रदेश प्रमुख मनोज चौधरी, सेव यू. एन.आई. मूवमेंट के प्रवक्ता संजय कनौजिया, संगठन के राष्ट्रीय सचिव नवेश कुमार, कार्यकारिणी के सदस्यों कुमार समत एवं नजीम अहमद, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विवेकानंद चौधरी एवं
कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह, मिथिलावादी
प्रो. अमरेंद्र झा, मानव सेवा
ट्रस्ट के प्रमुख हीरा लाल प्रधान, समाज सेवी
अभिषेक यादव, पत्रकारों मयंक, राजेश रंजन एवं राकेश पाल ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय
सम्मेलन की तैयारियों के अलावा इस बैठक में पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों की रक्षा
के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया।