कोविड19 टीके की 100 करोड़ खुराक दिये जाने के जश्न के लिये देश में 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से जगमगाया गया।
हुमायूं का मकबरा |
भारत के कोविड-19 टीके की 100 करोड़
खुराक देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के उपलक्ष्य और महामारी का प्रभावी ढंग
से निपटने के लिये काम करने वाले कोरोना योद्धाओं – टीकाकरण
कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारी, पैरामेडिकल, सहायक कर्मचारी, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति कृतज्ञता
व्यक्त करने के लिए 100 स्मारक 21 अक्टूबर, 2021 की रात को
तिरंगे के रंगों में जगमगाते रहे।कोणार्क का सूर्य मंदिर
तिरंगे के रंगों
में रोशन किए जा रहे 100 स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर
स्थल - दिल्ली में लाल किला, हुमायूं का
मकबरा और कुतुबमीनार, उत्तर
प्रदेश में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी, ओडिशा में कोणार्क मंदिर, तमिलनाडु में ममल्लापुरम रथ मंदिर, गोवा में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च, मध्य प्रदेश में खजुराहो, राजस्थान में चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के
किले, बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय
के अवशेष और गुजरात में धोलावीरा (हाल ही में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया)
शामिल हैं।लाल किला खजुराहो
ज्ञातव्य है कि टीकाकरण
ने कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने और तीसरी लहर को रोकने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई है और कोविड-19 टीके की 100 करोड़
खुराक देने के बाद भारत चीन के साथ एक अरब खुराक देने वाला दुनिया में दूसरा देश
बन गया है।