कोविड19 टीके की 100 करोड़ खुराक दिये जाने के जश्न के लिये देश में 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से जगमगाया गया।

हुमायूं का मकबरा
 मीमांसा डेस्क, दिल्ली

भारत के कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के उपलक्ष्य और महामारी का प्रभावी ढंग से निपटने के लिये काम करने वाले कोरोना योद्धाओं टीकाकरण कर्मियोंस्वच्छता कर्मचारीपैरामेडिकलसहायक कर्मचारीपुलिस कर्मियों आदि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए 100 स्मारक 21 अक्टूबर, 2021 की रात को तिरंगे के रंगों में जगमगाते रहे।

कोणार्क का सूर्य मंदिर

तिरंगे के रंगों में रोशन किए जा रहे 100 स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल - दिल्ली में लाल किलाहुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनारउत्तर प्रदेश में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरीओडिशा में कोणार्क मंदिरतमिलनाडु में ममल्लापुरम रथ मंदिरगोवा में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्चमध्य प्रदेश में खजुराहोराजस्थान में चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किलेबिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष और गुजरात में धोलावीरा (हाल ही में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया) शामिल हैं।

लाल किला
खजुराहो

ज्ञातव्य है कि टीकाकरण ने कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने और तीसरी लहर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक देने के बाद भारत चीन के साथ एक अरब खुराक देने वाला दुनिया में दूसरा देश बन गया है।

 

 

 

 

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड