बाबू जगजीवन राम को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
नजीम अहमद,
नयी दिल्ली,6 जुलाई 2021(एजेंसी)। दलितों के मसीहा बाबू जगजीवन राम की पुण्य तिथि पर आज उन्हें याद किया गया एवं भावभीनी श्रधांजलि दी गयी। दिवंगत नेता की पुत्री एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने सुबह उनके समाधि" समता स्थल" पहुँचकर श्रधांजलि दी।
इस
मौके पर आल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट के प्रमुख हीरा लाल प्रधान,पृथक मिथिला राज्य आंदोलन के नेता
प्रो.अमरेन्द्र झा,प्रदीप
झा,रंजीत सिंह,रवींद्र सिंह,अनूप सिंह,मुकेश झा,डॉ.शेख मजीद, दिनेश कुमार,शैली कुमारी शर्मा एवं शिक्षिका राजो
कुमारी,सहित
कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस दिन ट्रस्ट की ओर से लेडी हार्डिग अस्पताल एवं
अन्य स्थानों पर फल वितरित किया गया।