सीतापुरी वार्ड के पार्षद प्रवीण कुमार के नये कार्यालय का चाणक्या प्लेस में हुआ उद्घाटन, क्षेत्रीय लोगों से मिलना होगा आसान।

नई दिल्ली, मीमांसा डेस्क
 आपका पार्षद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई 2021 को दिल्ली के सीतापुरी वार्ड के निगम पार्षद प्रवीण कुमार के नये कार्यालय का उद्घाटन चाणक्या प्लेस में किया गया। इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पर्यवेक्षक आलोक वर्मा एवं निगम पार्षद घनेन्द्र भारद्वाज, व क्षेत्रीय लोगों सहित आप पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहित होकर इस उद्घाटन में हिस्सा लिया। 



इस कार्यालय के उद्घाटन को लेकर प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके वार्ड सीतापुरी में यह तीसरा कार्यालय है, जिसका पिछले ढाई वर्षों से खोलने का इंतजार किया जा रहा था, मगर कोरोना के चलते संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि चाणक्या प्लेस का यह कार्यालय वार्ड के मध्य में स्थित है, जिसके खुल जाने से क्षेत्रीय लोगों से मिलना एवं उनकी समस्याओं से रूबरू होने में काफी आसानी होगी। वह प्रतिदिन नियत समय पर इस कार्यालय में बैठकर लोगों से मिलने का काम करेंगे। अगले साल होने वाले पार्टी के टिकट देने की बात पर पार्षद ने बताया कि पार्टी ने पहले ही मौका दिया हुआ है, अगर वह फिर मौका देती है, तो दुबारा इस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।


उद्घाटन कार्यक्रम में आए पर्यवेक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि पार्टी ने उन्हें पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है, और इसके तहत पार्षद प्रवीण कुमार के क्षेत्र में काम काज और जनता से उनके लगाव को देख रहे हैं। आलोक वर्मा ने जोर देकर कहा कि पर्यवेक्षक के तौर पर दिल्ली नगर निगर के सभी 272 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो जनता की उम्मीदों पर काम करेंगे। इसके साथ ही अगले साल होने वाले निगम चुनावों में सभी सीटों पर आप उम्मीदवारों के जीत का दावा भी किया।


वहीं दूसरी ओर निगम पार्षद घनेन्द्र भारद्वाज ने नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से बीजेपी निगम में राज कर रही है, और भ्रष्टाचार के रोज नये मामले आ रहे हैं। इसी के चलते 2017 के निगम चुनाव में तत्कालीन पार्षदों के टिकट काटकर नये चेहरों को मौका दिया गया लेकिन तब भी भ्रष्टाचार कम नहीं हुए।  

गौरतलब है कि दिल्ली में अगले साल 2022 में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर चुनावी सरगर्मी भी शुरू हो गई है, वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। सत्तासीन पार्षद जहां क्षेत्रीय जनता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिये तत्पर नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ नये भी अपना दांव आजमाने की जुगत में हैं। ऐसे में इंतजार चुनाव के नजदीक आने का है, जब इसकी धमक और हलचल और तेज होगी।

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड