सरायकेला खरसांवा पुलिस ने आमदा क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब का कारोबार कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा।

 

सुकांति साहू, सरायकेला खरसांवा


झारखंड के आमदा में अवैध रूप से विदेशी शराब का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह खमारडीह रेलवे पुल के पास थैले में सामान लेकर आ रहा था। 1 जून 2021 को सरायकेला पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि आमदा ओ.पी. क्षेत्र में विदेशी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। सरायकेला पुलिस द्वारा इसके लिये सरायकेला सहायक पुलिस अधीक्षक एवं सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गयी। इस टीम ने खमारडीह रेलवे पुल के पास थेले में सामान रखे संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा तो उससे पूछताछ करने लगी। पुलिस के रोकने पर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जब विशेष टीम ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

व्यक्ति की तलाशी के बाद उससे 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किये गये, जिस पर किंग गोल्ड लिखा था। सरायकेला खरसांवा के पदमपुर गांव का रहने वाले इस आरोपी से जब छापामारी टीम ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने चाईबासा के दो और साथियों का नाम बताया जो उसके साथ इस अवैध कारोबार में शामिल थे। आरोपी के अनुसार कुंदासिंगी गांव में स्टॉक बनाया गया है, जहां अवैध शराब रखा जाता है। उसके बाद छापामारी टीम ने कुंदासिंगी गांव में उक्त स्थान से नकली विदेशी शराब की 750 ml की 32 पेटियां बरामद की।  

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड