पश्चिमी सिंहभूम मे प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को कृषि विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी विस्तृत जानकारी ।
बुधवार,02 जून ,
चिन्मय दत्ता
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व क्षेत्र भ्रमण हेतु संचालित कृषक जागरूकता रथ को जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बृहद प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया।
इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे किसानों को झारखंड सरकार द्वारा वर्तमान फसल वर्ष में 50% अनुदान पर उपलब्ध करवाई जा रही बीज एवं अन्य कृषि सामग्री के अलावे विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया ।
इस अवसर पर उपायुक्त एजाज़ अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा उपस्थित रहे।