मानकी मुंडा संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिला उपायुक्त ने किया सभी को टीका लगाने की पहल की अपील

 सुकांति साहू, कोल्हान, झारखंड।
कोरोना की बढ़ती भयावहता को देखते हुए जिले के उपायुक्त ने एक बैठक आयोजित की जिसमें मानकी मुंडा संघ के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
टीकाकरण को लेकर फैल रही अफवाहों के संबंध में विशेष रूप से चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी से कहा कि अफवाहों से बचने के लिये आप सभी पहल करें तथा सभी को कोरोना टीका लेने के लिये प्रेरित करें।
इस बैठक के बाद केन्द्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुआ ने कहा कि सभी मानकी मुंडा एवं डाकुवा से अपील किया है कि हर गांव के 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण अवश्य करवाईए। इसके बाद जल्द ही 18 वर्ष से ऊपर के लगवाया जाएगा। जमदार लागुरी, रामेश्वर सिंह कुंटिया, दलपत देवगम आदि बैठक में शामिल हुए।   
 

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।