मानसिक रूप से विचलितों के लिये सेवा भाव से कार्य कर रही है फिरोजाबाद की यह संस्था।

ईशान त्रिपाठी, फिरोजाबाद(यूपी) 
 

मानसिक रूप से विकृत, गूंगे, बहरे, मंद बुद्धि एवं विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिये फिरोजाबाद में स्थित शिव शक्ति वृद्ध समिति कार्य कर रही है। समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम मानसिक एवं शारीरिक रूप से पीड़ितों के लिये किसी घर से कम नहीं है। इस आश्रम में ऐसे पीड़ितों को प्रभु जी के नाम से पुकारा जाता है। आश्रम में मानव सेवा का यह कार्य 2017 से चल रहा है, जिसमें लगभग 52 प्रभु जी निवास कर रहे हैं।

इनमें पूर्ण रूप से मानसिक विचलितों के लिये खाने-पीने एवं रहने की व्यवस्था समिति निशुल्क करती है। इसके साथ ही आश्रम में मेडिकल स्टाफ के द्वारा स्वास्थ्य जांच कर उनका जरूरत के अनुसार इलाज किया जाता है। यहां रहने वाले पीड़ितों को इलाज के दौरान याददाश्त वापस आने के बाद वापस घर भेज दिया जाता है। अब तक ऐसे प्रभु जनों में समिति के द्वारा लगभग 55-56 लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर उनके परिवार के लोगों को सुपुर्द किया जा चुका है।

हाल ही में इसी श्रृंखला में अपना घर से तीन ऐसे प्रभु जी को उनके परिवार को सौंपा गया है। इनमें दिल्ली के राजेन्द्र राम, सहारनपुर के नानौता गांव के निवासी नीरज एवं जालौन के आसिफ हैं।

 इस बारे में आश्रम के अनिल लहरी ने बताया कि तीनों प्रभु जी को स्वस्थ होने के बाद उनके परिवार को सौंपते समय इस बात की खुशी हो रही थी कि वे अब अपने परिवार के पास वापस जा रहे हैं, मगर चार साल का लंबा वक्त उन्होंने आश्रम में साथ बिताया है, इसलिये जाने का गम भी है।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।