मोटरसाइकिल चोरी कर गांव में बेचता था, सरायकेला पुलिस ने पकड़ा।

 


सुकांति साहू

सरायकेला जिला के अन्तर्गत चौका, कुचाई तथा पूर्वी सिंहभूम(टाटा) से सुदूर गांवों में मोटरसाइकिल बेचने वाले चोर को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 दरअसल कुछ दिन पूर्व स्थानीय निवासी स्टीफन मुंडा ने थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सरायकेला खरसांवा के पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल की बरामदी के लिये छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया। 


27 वर्षीय अभियुक्त के अपराध स्वीकार करने एवं उसके द्वारा दिये गये बयान के आधार पर दो अन्य मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने बताया कि इससे पहले भी वह मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद वह सरायकेला जिला के चौका, कुचाई और पूर्वी सिंहभूम से मोटरसाइकिल चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता है।      

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।