जमशेदपुर बस एसोसिएशन ने की टाटा- सरायकेला मार्ग पर अवैध रूप से चल रही छोटी वाहनों के कागजात जांच करने की मांग ।

 सुकांति साहू,

जमशेदपुर बस एसोसिएशन ने टाटा से सरायकेला मार्ग पर चलने वाली छोटे वाहनों के कागजातों की जांच करने की मांग करते हुए कहा है कि इस रास्ते पर लगभग 200 छोटी गाड़ियां चल रही हैं, जिनके वाहन का फिटनेस परमिट, इंश्योरेंस टैक्स, एवं चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करना सरकार के हित में जरूरी है। ऐसा करने से सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

जमशेदपुर बस एसोसिएशन संचालक मल्लू सिंह के अनुसार इन सभी छोटे वाहनों के चलने से परमिटधारी बसों के साथ प्रायः समयसारिणी को लेकर नोंक झोंक हो रही है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

इसे लेकर बस एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला खरसांवा जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मोटरयान निरिक्षक जमशेदपुर व उप आरक्षी अधीक्षक यातायात जमशेदपुर को लिखित पत्र देकर टाटा- सरायकेला मार्ग पर चलने वाली सभी वाहनों की जांच का अनुरोध किया गया है।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।