मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिये 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति।

 सुकांति साहू,

झारखंड में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ रुपए के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

 दरअसल, वित्तीय वर्ष 2020-21 से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना आरंभ की गई है, जो सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को आच्छादित करती है, जिन्हें वर्तमान में मौजूद किसी भी अन्य योजना से किसी भी प्रकार की  छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। 

 इस योजना के तहत विद्यार्थियों को दस माह के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।  इसमें कक्षा 1- 4 तक के लिए 50 रुपए प्रतिमाह  (कुल पांच सौ रुपए)कक्षा 5 -6 के लिए 100 रुपए प्रतिमाह  और कक्षा 7-8 के लिए 150 रुपए विद्यार्थियों को दी जाती है।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।