कोलेरा वैक्सीन के लिये टेक इन्वेंशन और मैसर्स युबायोलोजिक्स में हुई साझेदारी

 दुनिया की पहली और एलडीपीई(लो डेंसिटी पोलिथीलीन) यूनिडोज पैक में एकमात्र वैक्सीन युविकोल-प्लस के लिये टेक इन्वेंशन लाईफकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने दक्षिण कोरियी कंपनी मैसर्स युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

यविकोल-प्लस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित किया गया है। युबायोलोजिक्स अब तक यूएन हेल्थकेयर एजेंसियों को 55 मिलियन खुराकों की आपूर्ति दे चुका है। युविकोल-प्लस आर की आपूर्ति दुनियाभर के लगभग 22 देशों में दी जाती है। कंपनी के अनुसार वर्ष 2025 तक भारत में हैजा की वैक्सीन की 83 मिलियन खुराकों की जरूरत होगी।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।