अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ महिला कृषक वैज्ञानिक अंतर मिलन का आयोजन

 

चिन्मय दत्ता,

चाईबासा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम के जिला कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी  संतोष लकड़ा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई 50 महिला कृषकों के साथ कृषक वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता  महिला कृषि वैज्ञानिक  अंजली मिश्रा ने की।

  इस अवसर पर पर कृषकों ने कृषि में आने वाले समस्याओं को रखा जिसका समाधान कृषि वैज्ञानिक एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा दिया गया। कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को कृषि उत्पाद का वैल्यू एडिशन मूल्य संवर्धन कर विपणन करने की सलाह दी गई, जिससे रोजगार के साथ-साथ कृषि उपज का ज्यादा से ज्यादा मूल्य प्राप्त हो सके। साथ ही महिला कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर कृषि उपज मूल्य संवर्धन की नई- नई तकनीक की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिशा निर्देश भी दिये गये। कृषकों को अपने अपने घर में आसानी से उत्पादन होने वाले उत्पाद पापड़, अचार, बरी इत्यादि तैयार कर उसे बाजार में बेचने की सलाह दी जिससे रोजगार के साथ-साथ अच्छी कीमत मिल सके।

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।