श्री रामजन्मभूमि निर्माण संग्रह कोष में भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी के नेतृत्व में दी गई 21 लाख रुपए की राशि
भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर के नेतृत्व और संयोजन से 21 लाख रुपए की राशि आज श्री रामजन्मभूमि निर्माण संग्रह कोष में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश भाई पटेल को अहमदाबाद में सौंपी गई।
वन्य संरक्षण संकुल के प्रांगण में आयोजित इस सभा में दीपक ठाकुर ने 2016-17 में अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर के नेतृत्व में अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास, बाबरी मस्जिद प्रथम वादी इक़बाल अंसारी, जस्टिस पुलोक चटर्जी के हस्ताक्षर अभियान, बाबरी मस्जिद के वकील ज़फर जिलानी से कई चरणों में वार्ता कर, अंततः तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से भेंटकर दिनानुदिन सुनवाई के अनुभवों को साझा किया।
अपने संबोधन में दीपक ठाकुर ने कहा कि धार्मिक और साम्प्रदायिक सोच से ऊपर उठकर भारतभूमि के कण-कण में और भारतवासियों के रोम-रोम में राम बसते हैं । इस अवसर पर संत शिरोमणी ऋषि भारती बापूजी, विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजेश पटेलज, प्रांत मंत्री अशोकभाई रावलज,पीर पराई फाउंडेशन अध्यक्ष शरद अग्रवाल तथा भाजपा अन्यभाषा भाषी सेल के अध्यक्ष नरेंद्र पुरोहित उपस्थित रहे ।