आम जनता के लिए 5 जनवरी से फिर खुलेगा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय


 

कोविड-19 के चलते बीते वर्ष 2020 में 13 मार्च से आम जन के भ्रमण के लिये राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को बंद कर दिया गया था, जो फिर से 5 जनवरी 2021 से खुल रहा है। आगंतुक पहले की तरह भ्रमण के लिये आ सकते हैं मगर इसके लिये उन्हें वेबसाइट्स- https://presidentofindia.nic.inया https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/या https://rbmuseum.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी, क्योंकि स्पॉट बुकिंग को अभी अस्थायी रूप से लागू नहीं किया गया है।
कोरोना को देखते हुए सुबह 9:30 - 11:00, प्रात: 11:30 - 1:00 अपराह्न, 1:30 अपराह्न - 3:00 अपराह्न और 3:30 अपराह्न से शाम 5:00 बजे के बीच चार प्री-बुकिंग टाइम स्लॉटस तय किए गए हैं, साथ प्रति स्लॉट में 25 आगंतुकों की अधिकतम सीमा तय की गई है। भ्रमण के दौरान, आगंतुकों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों का पालन करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन संग्रहालय  में कला, संस्कृति, विरासत और इतिहास के उत्तम प्रतीकों और अमूल्य कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। दिल्ली भ्रमण करने वालों की लिस्ट में यह परिसर मुख्य रूप से शामिल होता है।
 

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।