कोरोना के चलते पहली बार नहीं निकली पाठक मंच की संध्या फेरी


झारखंड के चाईबासा में प्रति वर्ष पाठक मंच द्वारा निकाली जाने वाली संध्या फेरी का आयोजन इस बार कोरोना के चलते नहीं किया गया। महामारी को देखते हुए पाठक मंच के सदस्यों व बच्चों ने मास्क व सामाजिक दूरी के साथ सांकेतिक रूप से संध्या फेरी नहीं किये जाने का संदेश दिया। 


गौरतलब है कि गैर सरकारी संस्था दर्शन मेला म्युजिक डेवलपमेंट सोसाईटी की प्रमुख उपलब्धि पाठक मंच के साप्ताहिक कार्यक्रम इन्द्रधनुष का आयोजन पिछले 17 सालों से किया जा रहा है। इस बार पाठक मंच के प्रारंभिक वर्ष के बच्चे इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 710वीं कड़ी में एकत्रित हुए लेकिन संध्या फेरी नहीं निकालने का निर्णय लिया।


इस अवसर पर पाठक मंच की सचिव शिवानी दत्ता, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, छोटे लाल निषाद, साहिल कुमार साव, सिमरन विश्वकर्मा, अमीषा महतो, देवांशु चटर्जी, ऋषभ कुमार दास, शिव रक्षित, करीना कुमारी, सविता कुमारी, मनीष कुमार राम व जनश्रुत दत्ता उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड