टेबल टेनिस खिलाड़ी मधुरिका पाटकर ने की फिट इंडिया फ्रीडम दौड में भाग लेने की अपील


हम सभी भारत को एक फिट देश बनाने के लिए प्रतिभागी बन सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान हम सभी अपने घरों में ही सीमित रहे हैं, लेकिन अब हम धीरे-धीरे बाहर निकल सकते हैं, दौड़ के साथ जुड़ने का यह बिल्कुल उपयुक्त समय है। यह एक मूलभूत व्यायाम है। मैं सबसे फिट इंडिया फ्रीडम दौड में भाग लेने की अपील करना चाहती हूं। यह बात पिछले महीने वर्चुअल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में 2020 में अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली टेबिल टेनिस खिलाड़ी ने वर्तमान में जारी फिट इंडिया फ्रीडम दौड के महत्व के बारे में बताते हुए कही।


दरअसल, फिट इंडिया फ्रीडम दौड खेत मंत्रालय द्वारा आयोजित सबसे बड़ी देशव्यापी दौड है जिसे केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा 14 अगस्त को लॉन्च किया गया था। यह 2 अक्टूबर तक जारी रहने वाला है।


देशवासियों से इस दौड़ में भाग लेने की अपील करते हुए मधुरिमा ने कहा कि समूह में दौड़ने से काफी लाभ मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं दौड़ने के लिए आउटडोर जाती हूं, मैं प्रकृति के साथ खुद को जुड़ा महसूस करती हूं और मेरे लिए बहुत लाभदायक अनुभव है। पहली बात तो यह कि हमें खुद के साथ आरंभ करने की आवश्यकता है और उसके बाद हम दूसरों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। हमें अपने मित्रों को आमंत्रित करने की आवश्यकता है, भले ही वे टालमटोल करें। जैसे ही एक व्यक्ति दौड़ना आरंभ करेगा, वे इसे पसंद करने लगेंगे। जब हमारे साथ समूह होता है तो यह अधिक आनंददायक बन जाता है।’


मधुरिमा के साथ ऑनलाइन बातचीत में भारतीय खेल प्राधिकरण के मुंबई स्थित क्षेत्रीय केंद्र की क्षेत्रीय निदेशक सुष्मिता आर जुत्शी ने कहा कि वर्तमान हालात में महामारी से लड़ने का एकमात्र रास्ता फिट बने रहना है। 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड