पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन

 


नयी दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में आज विलीन हो गया।  प्रणब मुखर्जी का कल यहां निधन हो गया था। वह 84 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में लोधी रोड श्मसान घाट पर किया गया। इससे पूर्व 10 राजा जी मार्ग स्थित उनके आवास से शव यात्रा निकाली गयी।


   गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी ने कल यहाँ आर.आर अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना रोग से भी ग्रसित थे।


 प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद् एवं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक नेताओं ने अंतिम विदाई दी। अपने मूल्यों एवं सिद्धांतों पर हमेशा कायम रहने वाले प्रणव मुखर्जी हमेशा देशवासियों के दिलों में बने रहेंगे।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड