देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हो रही तेजी से बढ़ोत्तरी
कोविड-19 बीमारी से देश में प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में तेजी का सिलसिला जारी है। लगातार दो दिन से देश में एक ही दिन में 70,000 से अधिक कोविड रोगियों के ठीक होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
कोविड-19 बीमारी से अब तक ठीक होने वाले मरीज़ों की कुल संख्या बीते एक दिन यानि 6 सितंबर तक में लगभग 32 लाख (31,80,865) तक पहुंच गई है।
प्रतिदिन स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि के साथ देश में इस बीमारी से ठीक होने की दर बढ़कर 77.32% हो गई है।
केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा व्यापक स्तर पर कराये जा रहे परीक्षणों की वजह से बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण की प्रारंभिक अवस्था की पहचान की गई है। इससे घर / सुविधा पृथकवास और अस्पताल में भर्ती दोनों तरह के मरीजों के लिए समय रहते इलाज संभव हो पा रहा है।
भारत में मृत्यु दर, जो दुनिया में सबसे कम दरों में से एक है, में आगे भी कमी जारी है। 6 सितंबर को यह 1.72% आंकी गई।