बीजेपी नेता विजय भारद्वाज की सुशांत केस पर सीबीआइ जाँच की माँग हुई स्वीकार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच प्रक्रिया में नए पहलू सामने आ रहे हैं। दरअसल, मुंबई और बिहार पुलिस से यह केस ले कर ईडी और सीबी आइ को सौंप दिया गया है।


ईडी और सीबीआइ ने फिर से रिया चक्रवर्ती समेत पाँच और लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर ली है। इससे पूर्व मामले को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक (स्वच्छ भारत अभियान) विजय भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए यह कहा था कि महाराष्ट्र की सरकार बिहार पुलिस की जांच  में रुकावट पैदा कर रही है और सबूत को मिटाना चाहती है, ऐसे में यह केस सीबीआइ को सौंपी जाए।


इस बारे में विजय भारद्वाज कहते हैं कि देश भर के करोड़ों की आवाज को भारत सरकार ने माना सीबीआई को सौंप दिया गया! इसके लिये गृह मंत्री जी को धन्यवाद करते हैं।


विजय भारद्वाज मूल रूप से बिहार के पटना के निवासी है, जिनका कर्म क्षेत्र उत्तर प्रदेश का गाजिया बाद शहर है। सुशांत सिंह मामले में उन्होंने अमित शाह को पत्र लिख कर और ट्वीट कर ग्रह मंत्रालय तक यह बात पहुँचाई और राज्य सरकार से अनुरोध कर अपने #justiceforSSR अभियान को सफल बनाया। अब उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद करते हुए सुशांत मर्डर मिस्ट्री को सही ढंग से कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ।


 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।