स्वाद ही नहीं, सेहत से भी भरपूर है मिट्टी के घड़े का पानी

जिस तरह मिट्टी पौधों को सींचकर उसे हरा-भरा रखती  है, हमारे शरीर के लिये भी यह उतना ही फायदेमंद है। यही वजह है कि जब हम मिट्टी के घड़े का पानी पीते हैं, तब इसमें शामिल मिनरल्स हमारे शरीर में जाकर इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं। इसका तापमान सामान्य से कम होता है।


हमारे पाचन शक्ति को मजबूत रखने के साथ ही शरीर में व्याप्त विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। यही नहीं मिट्टी के घड़े का पानी पीने में भी स्वादिष्ट होता है। इन दिनों जब कोरोना से बचने के लिये लोगों ने फ्रीज के पानी के नुकसान से दूरी बना ली है, तब मिट्टी के घड़े का विकल्प काफी अच्छा और बेहतर बनता जा रहा है।


बड़ी संख्या में लोग मिट्टी के घड़े बाजार से खरीदते नजर आ रहे हैं। ग्राहकों की आवक को देखते हुए कुम्हारों ने भी घड़े की खूबसूरती पर खूब काम किया है। इनपर की गई नक्काशियां खरीददारों को आकर्षित कर रही हैं। इन दिनों जब शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में लोग प्रयत्नशील हैं, तब मिट्टी का यह घड़ा अपने गुणों के साथ उनके घर में अपनी जगह बना रहा है।


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।