जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विधायक और सहयोगियों ने क्षेत्र में जरूरतमंदों को पहुंचाई मदद
झारखंड के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा परसुडीह हुलुदबानी क्षेत्र में जरूररतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, चावल, आलू जैसे दैनिक जीवन से जुड़े सामानों का वितरण किया गया। इस विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां भी लोग गरीब नजर आ रहे हैं, विधायक सहयोगी कृष्णा कालिंदी उनके बीच जरूरत के सामान बांटते नजर आ रहे हैं।
साथ ही इन लोगों के बीच साबुन का भी वितरण किया जा रहा है, जिससे अपनी साफ-सफाई का ध्यान रख सकें, जो कोरोना को दूर भगाने के लिये बहुत जरूरी है। इससे पहले भी लगभग 70 से 75 लोगों के बीच क्षेत्र में विधायक के सहयोगी के रूप में कृष्णा कालिंदी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ खाद्य सामग्री बांटा। इस बारे में कृष्णा कालिंदी ने कहा कि राज्य में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे, इसके लिये हम सभी प्रतिबद्ध हैं, और जरूरतमंदों की हम सेवा करते रहेंगे। कृष्णा कालिंदी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों में खाद्य वितरण के लिये उनके साथ राजेश गोप, रितेश कालिंदी, कुंजन कालिंदी, जयदेव कालिंदी, विक्की शर्मा, विष्णु स्वर्णकार, आशीष कालिंदी और बहादुर कालिंदी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि देश में इस वक्त सम्पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है, और झारखंड में भी इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। लॉकडाउन से प्रभावित गरीब एवं मजदूरों को सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं से सहायता मिल रही है, लेकिन मदद के लिये व्यक्तिगत तौर पर भी लोग सामने आ रहे हैं।