जमशेदपुर के काशीडीह बस्ती में 15 परिवारों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण
कोरोना से लड़ाई में उन सबकी भी अहम भूमिका है, जो जरूरतमंदों के लिये आगे आकर उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में जमशेदपुर के काशीडीह बस्ती में 15 परिवारों के बीच खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर तैलिक महासभा से जुड़े अधिवक्ता संजय साह, आलोक रंजन, श्रवण साहू, मनोज साहू, और सुमित साहू आदि उपस्थित थे। राकेश साहू ने बताया कि जरूरतमंदों ने खाद्य सामग्री के लिये संपर्क किया था, संस्था ने यथासंभव उनकी मदद की है, और यह मदद आगे भी जारी रहेगी। राहत सामग्री में चावल, आटा और आलू दिये गये।