देश में कोरोना नियंत्रण में छत्तीसगढ़ राज्य सबसे आगे, 81 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन जोन में शामिल
कोरोना से लड़ाई में केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में सबसे आगे हे जिसने बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को रोकने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रदेश का 81 प्रतिशत भाग ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसमें संक्रमण मुक्त जिलों को ग्रीन जोन में रखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची में देशभर में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ के जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं, जहां आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल के बाद शुरू की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 23 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश का सिर्फ एक जिला ही रेड जोन में शामिल है तथा चार जिलों में पिछले 10 दिनों में कोई भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है।
आदिवासी बहुल राज्य होने के बावजूद समय पूर्व प्रबंधन से छत्तीसगढ़ विकसित राज्यों के लिए एक उदाहरण बन गया है। इसकी वजह प्रदेश में लिए गए त्वरित निर्णय और प्रशासनिक दक्षता है। प्रदेश में समय रहते सीमाओं को सील करने के साथ ही कई जरूरी फैसले लिए गए, जिसकी वजह से राज्य में कोरोना नियंत्रण की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है।
आदिवासी बहुल राज्य होने के बावजूद समय पूर्व प्रबंधन से छत्तीसगढ़ विकसित राज्यों के लिए एक उदाहरण बन गया है। प्रदेश में समय रहते सीमाओं को सील करने के साथ ही कई जरूरी फैसले लिए गए, जिसकी वजह से राज्य में कोरोना नियंत्रण की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है।