बिहार के उद्योग मंत्री ने दिया कोरोना उन्मूलन कोष में 1 करोड़ रुपये का अंशदान

बिहार के उद्योग मंत्री  श्याम रजक ने बिहार सरकार द्वारा गठित "कोरोना उन्मूलन कोष' में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है।

बिहार सरकार के निर्णय के अनुसार सभी  विधायकों एवं विधान पार्षदों के 50 लाख की अंशदान राशि के अलावा  श्याम रजक ने अपनी तरफ से 50 लाख का अतिरिक्त अंशदान दिया है।

इससे पहले श्याम रजक नें अपने 2 माह का पूरा वेतन तथा भत्ता (चार लाख तीन हजार रुपये) मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अंशदान दिया था।  रजक नें कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में इसे महामारी रोग घोषित कर दिया गया है, ऐसे में सबको इस रोग की गंभीरता को समझना होगा।

उन्होनें बिहार वासियों से अपील की है कि सभी लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ना जाएँ,अत्यधिक आवश्यक ना हो तो अपने घरों से ना निकलें। ऐसा करके आप ना सिर्फ ख़ुद को, बल्कि अपने परिवार को तथा आस-पास के लोगों को भी इस संक्रमण से बचाएँगे।

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड