खेलकूद कमिटी का गठन कर खिलाड़ियों को स्वरोजगार से जोड़ने का मुखिया ने किया राज्य सरकार से अनुरोध


झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित यशपुर ग्राम पंचायत के मुखिया रामू मुर्मू ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय खेलकूद कमिटी का गठन कर खिलाड़ियों को बढ़ावा देते हुए स्वरोजगार से जोड़ें। रामू मुर्मू 1 मार्च 2010 को दुग्धा फुटबॉल मैदान में पंचायत प्रीमियर लीग सीजन-5 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यशपुर मुखिया रामू मुर्मू ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।


इस अवसर पर समाज सेवी दिलीप महतो, क्लब के अध्यक्ष बाबलु प्रधान, सुदाम प्रधान, झुलन दास, देवाशीष प्रधान, सेवा प्रधान एवं राकेश प्रधान आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।