वायु प्रदूषण के खिलाफ एक जंग, "दिल्ली मांगे साफ़ हवा"
29 जनवरी 2020 को वायु प्रदूषण के खिलाफ एक जंग, "दिल्ली मांगे साफ़ हवा" विषय पर गैर सरकारी संस्था सहज सम्भव ने अपने परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सहज संभव द्वारा उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया जो समाज में रहकर उसको बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। समाज में वृद्ध लोगों की सुरक्षा पर काम कर रही संस्था, एज वेल एसोसिएशन, बाल विहार के अध्यक्ष विंग कमांडर के.एल.कपूर, के साथ अन्य संस्था के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।