सुकांति साहू, पश्चिमी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के ग्राम पंचायत लोहारदा में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बीच वितरण होने वाली सामग्री को चोरी से बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुड़ा सगेन महिला समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी जामुदा को जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारियों को गेहूं , चावल , मच्छरदानी वितरण करना है , मगर इन सामग्रियों को बार-बार बाजार में बेचा जा रहा है। ग्रामीणों के हर बार विरोध करने के बावजूद इन सामानों की खुलेआम बाजार में बिक्री की जा रही है। गरीबी रेखा से नीचे रह रहे आदिवासी महिला - पुरुषों का राशन बेचे जाने से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार प्रमाण के लिये 20 अक्टूबर 2021 को सामान लोड की गई पिकअप वैन की फोटो खींच ली जिसकी गाड़ी संख्या JH 05BM 0134 है। इसके बाद ग्रामीणों ने चाईबासा के पश्चिमी सिंहभूम के जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई की मांग की ह